ग्लासगो मे तापमान वृद्धि को 1.5 डिग्री तक सीमित रखने पर सहमति ‘कमजोर जीत’ : सीओपी अध्यक्ष

By भाषा | Updated: December 13, 2021 22:49 IST2021-12-13T22:49:30+5:302021-12-13T22:49:30+5:30

Agreed to limit temperature rise to 1.5 degrees in Glasgow a 'weak victory': COP president | ग्लासगो मे तापमान वृद्धि को 1.5 डिग्री तक सीमित रखने पर सहमति ‘कमजोर जीत’ : सीओपी अध्यक्ष

ग्लासगो मे तापमान वृद्धि को 1.5 डिग्री तक सीमित रखने पर सहमति ‘कमजोर जीत’ : सीओपी अध्यक्ष

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन ने वैश्विक तापमान वृद्धि को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित रखने की महत्वाकांक्षा को जीवित रखा गया है, लेकिन यह एक ‘कमजोर जीत’ थी। सीओपी-26 (जलवायु परिवर्तन सम्मेलन) के अध्यक्ष आलोक शर्मा ने सोमवार को यह बात कही। इसके साथ ही उन्होंने तेज वैश्विक कार्रवाई की जरूरत पर बल दिया।

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित भागीदारी शिखर सम्मेलन को ‘ऑनलाइन’ संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि जलवायु पररिर्वतन पर कार्रवाई के लिए वास्तविक अर्थव्यवस्था में बदलाव की आवश्यकता है और यह व्यवसायों को एक साथ लाने पर ही सफल हो सकती है।

‘‘जलवायु कार्रवाई: सीओपी-26 ग्लासगो से आगे का रास्ता’ विषय पर एक सत्र को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि देशों और कंपनियों को सम्मेलन में किए गए वादों को पूरा करना चाहिए।

उन्होंने सीओपी-26 में जताई गई कई प्रतिबद्धताओं तथा भारत और ब्रिटेन द्वारा शुरू की गई हरित ग्रिड पहल-एक सूर्य, एक दुनिया और एक ग्रिड की सराहना की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Agreed to limit temperature rise to 1.5 degrees in Glasgow a 'weak victory': COP president

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे