सीसीआई के 936.44 करोड़ रुपये जुर्माने के एक दिन बाद गूगल की प्रतिक्रिया आई सामने, कंपनी ने कही ये बात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 26, 2022 01:16 PM2022-10-26T13:16:08+5:302022-10-26T13:17:53+5:30

कंपनी ने बुधवार को कहा कि उपयोगकर्ताओं और डेवलपरों के लिए उसकी प्रतिबद्धता बनी हुई है और वह फैसले की समीक्षा कर रही है जिसके बाद आगे के कदमों पर विचार करेगी।

After CCI's fine Google said our commitment to users developers is upheld | सीसीआई के 936.44 करोड़ रुपये जुर्माने के एक दिन बाद गूगल की प्रतिक्रिया आई सामने, कंपनी ने कही ये बात

सीसीआई के 936.44 करोड़ रुपये जुर्माने के एक दिन बाद गूगल की प्रतिक्रिया आई सामने, कंपनी ने कही ये बात

Highlights प्ले स्टोर नीतियों के दुरुपयोग को लेकर मंगलवार सीसीआई ने गूगल पर 936.44 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया। इससे पहले गूगल पर 1,337.76 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था।

नयी दिल्लीः भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के गूगल पर 936.44 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने के एक दिन बाद अमेरिका की इस कंपनी ने बुधवार को कहा कि उपयोगकर्ताओं और डेवलपरों के लिए उसकी प्रतिबद्धता बनी हुई है और वह फैसले की समीक्षा कर रही है जिसके बाद आगे के कदमों पर विचार करेगी। सीसीआई ने यह जुर्माना प्ले स्टोर की नीतियों के संबंध में अनुचित व्यापार व्यवहार के लिए लगाया है।

गूगल ने कहा कि भारतीय डेवलपरों को एंड्रॉयड और गूगल प्ले की प्रौद्योगिकी, सुरक्षा, उपभोक्ता संरक्षण, विकल्प और लचीलेपन का लाभ मिला है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमने कीमतों को कम रखा जिससे हमारे मॉडल ने भारत के डिजिटल परिवर्तन को बढ़ावा दिया और लाखों भारतीयों तक पहुंच का विस्तार किया।’’ कंपनी ने कहा कि वह उपयोगकर्ताओं और डेवलपरों के लिए प्रतिबद्ध बनी हुई है और आगे के कदमों पर विचार करने के लिए फैसले की समीक्षा कर रही है।

एक हफ्ते से भी कम समय में यह दूसरा मौका है, जब गूगल के खिलाफ सीसीआई ने बड़ा फैसला दिया है। इससे पहले नियामक ने 20 अक्टूबर को एंड्रॉयड मोबाइल उपकरणों के संबंध में कई बाजारों में अपनी दबदबे की स्थिति का दुरुपयोग करने के लिए गूगल पर 1,337.76 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। सीसीआई ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि प्ले स्टोर नीतियों में अपनी दबदबे की स्थिति का दुरुपयोग करने के लिए गूगल पर 936.44 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। 

Web Title: After CCI's fine Google said our commitment to users developers is upheld

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :googleCCIगूगल