एड्रोसोनिक, इंस्टैंडा ने बीमा क्षेत्र के डिजिटल रूपांतरण के लिये मिलाये हाथ

By भाषा | Updated: January 9, 2021 21:12 IST2021-01-09T21:12:57+5:302021-01-09T21:12:57+5:30

Adrosonic, Instanda Join Hands for Digital Transformation of Insurance Sector | एड्रोसोनिक, इंस्टैंडा ने बीमा क्षेत्र के डिजिटल रूपांतरण के लिये मिलाये हाथ

एड्रोसोनिक, इंस्टैंडा ने बीमा क्षेत्र के डिजिटल रूपांतरण के लिये मिलाये हाथ

नयी दिल्ली, नौ जनवरी डिजिटल परामर्श प्रदाता कंपनी एड्रोसोनिक ने बीमा उद्योग में चल रहे डिजिटल परिवर्तन में तेजी लाने के लिये ब्रिटेन स्थित बीमा सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म इंस्टैंडा के साथ साझेदारी की है।

एक बयान में बताया गया कि बीमा क्षेत्र में एड्रोसोनिक की विशेषज्ञता और इंस्टैंडा के नो-कोड प्लेटफॉर्म बीमाकर्ताओं को कोविड-19 के बाद की दुनिया में ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के तरीकों में सक्षम बनायेंगे।

इंस्टैंडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं संस्थापक टिम हार्डकैसल ने कहा कि भागीदारियां बीमा उद्योग में न सिर्फ व्यवसाय के विस्तार व विकास में बल्कि उद्योग जगत में बदलाव में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

एड्रोसोनिक के सीईओ एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) मयंक ने कहा कि यह भागीदारी नये बाजारों में ग्राहकों को नवोन्मेषी डिजिटल उत्पाद मुहैया करायेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Adrosonic, Instanda Join Hands for Digital Transformation of Insurance Sector

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे