एडीबी ने कोविड रोधी टीके की खरीद के लिए भारत को 1.5 अरब डालर के ऋण को मंजूरी दी

By भाषा | Published: November 25, 2021 03:16 PM2021-11-25T15:16:14+5:302021-11-25T15:16:14+5:30

ADB approves $1.5 billion loan to India to purchase anti-Covid vaccine | एडीबी ने कोविड रोधी टीके की खरीद के लिए भारत को 1.5 अरब डालर के ऋण को मंजूरी दी

एडीबी ने कोविड रोधी टीके की खरीद के लिए भारत को 1.5 अरब डालर के ऋण को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, 25 नवंबर एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने कोविड-19 रोधी टीके खरीदने के लिए भारत को 1.5 अरब डॉलर (लगभग 11,185 करोड़ रुपये) के ऋण को मंजूरी दी है।

बैंक ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, "एडीबी ने भारत सरकार को कोविड-19 महामारी के खिलाफ सुरक्षित और प्रभावी टीके खरीदने में मदद करने के लिए 1.5 अरब डॉलर के ऋण को मंजूरी दे दी।"

एडीबी ने कहा कि कोविड रोधी टीके की खरीद के लिए एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक से अतिरिक्त 50 करोड़ डॉलर का सह-वित्त दिए जाने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ADB approves $1.5 billion loan to India to purchase anti-Covid vaccine

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे