एस्सार पावर की 1,200 मेगावाट क्षमता की परियोजना के लिये सफल बोलीदाता के रूप में उभरी अडाणी पावर

By भाषा | Published: June 18, 2021 11:43 PM2021-06-18T23:43:49+5:302021-06-18T23:43:49+5:30

Adani Power emerges as successful bidder for Essar Power's 1,200 MW capacity project | एस्सार पावर की 1,200 मेगावाट क्षमता की परियोजना के लिये सफल बोलीदाता के रूप में उभरी अडाणी पावर

एस्सार पावर की 1,200 मेगावाट क्षमता की परियोजना के लिये सफल बोलीदाता के रूप में उभरी अडाणी पावर

नयी दिल्ली, 18 जून अडाणी पावर ऋण शोधन समाधान प्रक्रिया से गुजर रही एस्सार पावर एमपी लि. की मध्य प्रदेश में 1,200 मेगावाट की महान तापीय बिजली परियोजना के लिये सफल बोलीदाता के रूप में उभरी है।

अडाणी पावर की बोली को कर्जदाताओं की समिति (सीओसी) ने मंजूरी दे दी है। अब इस परियोजना के अधिग्रहण के लिये एनसीएलटी (राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण) की मंजूरी ली जाएगी।

अडाणी पावर ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘ऋण शोधन प्रक्रिया से गुजर रही एस्सार पावर एमपी लि. (ईपीएमपीएल) की कर्जदाताओं की समिति ने अडाणी पावर की समाधान योजना को मंजूरी दे दी है।’’

ईपीएमपीएल की मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में 1,200 मेगावाट क्षमता का बिजली संयंत्र है।

उद्योग सूत्रों के अनुसार सौदा करीब 2,800 से 3,000 करोड़ रुपये का हो सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Adani Power emerges as successful bidder for Essar Power's 1,200 MW capacity project

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे