अडाणी पोर्ट्स का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 77 प्रतिशत बढकर 1,341.69 करोड़ रुपये पर
By भाषा | Updated: August 3, 2021 16:23 IST2021-08-03T16:23:30+5:302021-08-03T16:23:30+5:30

अडाणी पोर्ट्स का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 77 प्रतिशत बढकर 1,341.69 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, तीन अगस्त अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 77.04 प्रतिशत बढ़कर 1,341.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
देश की सबसे बड़ी एकीकृत लॉजिस्टिक्स कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 757.83 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा कमाया था।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 4,938.43 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,749.46 करोड़ रुपये थी।
तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 1,805.24 करोड़ रुपये से 3,464.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।