Adani LIC: अडाणी समूह की कंपनियों में निवेश को लेकर सरकार सख्त, बीमा कंपनी एलआई से कहा-निवेश करते समय सभी नियमों का सख्ती से पालन कीजिए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 8, 2023 09:10 PM2023-02-08T21:10:24+5:302023-02-08T21:11:18+5:30

Adani LIC News: एलआईसी ने पिछले हफ्ते कहा था कि ऋण प्रतिभूतियों और बॉड के तहत अडाणी समूह की कंपनियों में उसका कुल निवेश 35,917.31 करोड़ रुपये है।

Adani LIC gautam adani modi Government strict investment in Adani group companies told insurance company strictly follow all the rules investing | Adani LIC: अडाणी समूह की कंपनियों में निवेश को लेकर सरकार सख्त, बीमा कंपनी एलआई से कहा-निवेश करते समय सभी नियमों का सख्ती से पालन कीजिए

27 जनवरी 2023 को बाजार बंद होने तक इनका बाजार मूल्य 56,142 करोड़ रुपये था।

Highlights कई वर्षों में खरीदी गई इक्विटी शेयर का कुल खरीद मूल्य 30,127 करोड़ रुपये है।27 जनवरी 2023 को बाजार बंद होने तक इनका बाजार मूल्य 56,142 करोड़ रुपये था।

Adani LIC News: सरकार ने मंगलवार को संसद में कहा कि बीमा कंपनी एलआई की सूचना के अनुसार वह निवेश करते समय सभी नियमों का सख्ती से पालन करती है। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की तरफ से अडाणी समूह की कंपनियों में निवेश को लेकर कुछ तबकों में जतायी जा रही चिंता के बीच यह बात कही गयी है।

एलआईसी ने पिछले हफ्ते कहा था कि ऋण प्रतिभूतियों और बॉड के तहत अडाणी समूह की कंपनियों में उसका कुल निवेश 35,917.31 करोड़ रुपये है। सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी के अनुसार अडाणी समूह की सभी कंपनियों में पिछले कई वर्षों में खरीदी गई इक्विटी शेयर का कुल खरीद मूल्य 30,127 करोड़ रुपये है।

27 जनवरी 2023 को बाजार बंद होने तक इनका बाजार मूल्य 56,142 करोड़ रुपये था। एलआईसी की प्रबंधन अधीन कुल संपत्ति (एयूल) 41.66 लाख करोड़ रुपये से अधिक है और अडाणी समूह में एलआईसी का निवेश उसके कुल प्रबंधन अधीन संपत्ति का एक प्रतिशत से भी कम है।

वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एलआईसी ने यह भी पुष्टि की है कि उसके निवेश के संबंध में ज्यादातर जानकारी पहले से ही सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है।

कराड ने कहा, ‘‘ एलआईसी ने सूचित किया है कि उसके सभी निवेश बीमा अधिनियम, 1938 और आईआरडीएआई निवेश विनियम, 2016 के सांविधिक ढांचे का सख्त अनुपालन करते हुए किए जाते हैं तथा वे कंपनी संचालन व्यवस्था से दिशानिर्देशित होते हैं।’’

Web Title: Adani LIC gautam adani modi Government strict investment in Adani group companies told insurance company strictly follow all the rules investing

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे