शेयरों में जबरदस्त गिरावट के बाद अडानी समूह का बाजार पूंजीकरण 100 बिलियन डॉलर घटा, अडानी पोर्ट्स के शेयर 14% टूटे

By अनिल शर्मा | Published: February 2, 2023 12:53 PM2023-02-02T12:53:15+5:302023-02-02T14:03:22+5:30

अडानी समूह की अडानी एंटरप्राइजेज ने बुधवार को कंपनी ने अपने 20 हजार करोड़ रुपये के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) को वापस लेने और निवेशकों का पैसा लौटाने की घोषणा की थी। हालांकि, कंपनी के एफपीओ को मंगलवार को पूर्ण अभिदान मिल गया था।

Adani Group's market capitalization decreased by 100 billion doller as stocks sink | शेयरों में जबरदस्त गिरावट के बाद अडानी समूह का बाजार पूंजीकरण 100 बिलियन डॉलर घटा, अडानी पोर्ट्स के शेयर 14% टूटे

शेयरों में जबरदस्त गिरावट के बाद अडानी समूह का बाजार पूंजीकरण 100 बिलियन डॉलर घटा, अडानी पोर्ट्स के शेयर 14% टूटे

Highlightsबीएसई पर अडानी समूह का शेयर गुरुवार 15 प्रतिशत टूटकर 1,809.40 रुपये पर आ गया। समूह की अन्य कंपनियों का प्रदर्शन भी लगातार छठे दिन कमजोर रहा।

नयी दिल्लीः हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में अडानी समूह की कंपनियों पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए जाने के बाद इसकी कंपनियों के शेयर लगातार टूटने से उसके बाजार पूंजीकरण में 100 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है। वहीं अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 15 प्रतिशत टूट गया। इसके साथ ही समूह की ज्यादातर कंपनियों के शेयर में जबरदस्त गिरावट देखा गया।

गौरतलब है कि अडानी समूह की अदाणी एंटरप्राइजेज ने बुधवार को कंपनी ने अपने 20 हजार करोड़ रुपये के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) को वापस लेने और निवेशकों का पैसा लौटाने की घोषणा की थी। हालांकि, कंपनी के एफपीओ को मंगलवार को पूर्ण अभिदान मिल गया था।

 अडानी एंटरप्राइजेज की शेयर बिक्री को वापस लेना अडानी के लिए एक अप्रत्याशित झटका है। अडानी ने बुधवार को शेयर बिक्री को बंद कर दिया क्योंकि मंगलवार को पूरी तरह से सब्सक्राइब किए जाने के बावजूद यूएस शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से स्टॉक रूट बढ़ गया। इस रिपोर्ट के सार्वजनिक होने के बाद अडानी के शेयरों में लगातार गिरावट देखी गई और अरबपित कारोबारी ने एशिया के सबसे अमीर आदमी के रूप में अपना खिताब भी खो दिया।

बीएसई पर कंपनी का शेयर गुरुवार 15 प्रतिशत टूटकर 1,809.40 रुपये पर आ गया। समूह की अन्य कंपनियों का प्रदर्शन भी लगातार छठे दिन कमजोर रहा। अडानी पोर्ट्स के शेयर में 14 फीसदी की गिरावट आई, अडानी ट्रांसमिशन में 10 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी में 10 फीसदी, अडानी टोटल गैस में 10 फीसदी, अडानी विल्मर में पांच फीसदी, एनडीटीवी में 4.99 फीसदी और अडानी पॉवर में 4.98 फीसदी की गिरावट आई। हालांकि अंबुजा सीमेंट्स के शेयर 9.68 फीसदी और एसीसी के 7.78 फीसदी चढ़े।

Web Title: Adani Group's market capitalization decreased by 100 billion doller as stocks sink

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे