Adani Group Row: ओसीसीआरपी रिपोर्ट के बाद अडाणी समूह के शेयर का बुरा हाल, समूह की नौ कंपनियां घाटे, देखें यहां सभी लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 31, 2023 07:00 PM2023-08-31T19:00:48+5:302023-08-31T19:01:51+5:30

Adani Group Row: मंच ने आरोप लगाया है कि अरबपति गौतम अडाणी के प्रवर्तक परिवार के भागीदारों द्वारा प्रबंधित मॉरीशस स्थित ‘अस्पष्ट’ निवेश कोषों के माध्यम से सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाले समूह के शेयरों में करोड़ों डॉलर का निवेश किया गया था।

Adani Group Row share bajar Bad condition Adani Group's shares after OCCRP report nine companies losses see all list here | Adani Group Row: ओसीसीआरपी रिपोर्ट के बाद अडाणी समूह के शेयर का बुरा हाल, समूह की नौ कंपनियां घाटे, देखें यहां सभी लिस्ट

Adani Group Row: ओसीसीआरपी रिपोर्ट के बाद अडाणी समूह के शेयर का बुरा हाल, समूह की नौ कंपनियां घाटे, देखें यहां सभी लिस्ट

Highlightsअडाणी समूह ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है।अडाणी पावर का शेयर 2.56 प्रतिशत गिरकर 321.05 रुपये पर आ गया।अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 3.52 प्रतिशत गिरकर 812.15 रुपये पर आ गया।

Adani Group Row: जांच रिपोर्ट मंच ‘ऑर्गेनाइजड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट’ (ओसीसीआरपी) के अडाणी समूह पर गड़बड़ी का आरोप लगाने के बाद समूह की ज्यादातर कंपनियों के शेयरों में बृहस्पतिवार को गिरावट आई।

मंच ने आरोप लगाया है कि अरबपति गौतम अडाणी के प्रवर्तक परिवार के भागीदारों द्वारा प्रबंधित मॉरीशस स्थित ‘अस्पष्ट’ निवेश कोषों के माध्यम से सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाले समूह के शेयरों में करोड़ों डॉलर का निवेश किया गया था। हालांकि, अडाणी समूह ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है।

बृहस्पतिवार को समूह की नौ कंपनियां घाटे में जबकि एक कंपनी बढ़त में बंद हुई। बीएसई पर, अडाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 4.39 प्रतिशत गिरकर 928.05 रुपये पर आ गया, जिसका बाजार पूंजीकरण 1.47 लाख करोड़ रुपये है। अडाणी पावर का शेयर 2.56 प्रतिशत गिरकर 321.05 रुपये पर आ गया।

समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 3.77 प्रतिशत गिरकर 2,418.80 रुपये पर और अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 3.52 प्रतिशत गिरकर 812.15 रुपये पर आ गया। बीएसई पर अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीएसईज़ेड) का शेयर 3.37 प्रतिशत गिरकर 791.40 रुपये पर, अडाणी टोटल गैस 2.59 प्रतिशत गिरकर 635.60 रुपये पर, एनडीटीवी 2.56 प्रतिशत गिरकर 214.60 रुपये पर और अडाणी विल्मर 2.56 प्रतिशत गिरकर 359.50 रुपये प्रति शेयर पर आ गया। अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 3.53 प्रतिशत के नुकसान से 428.50 रुपये पर बंद हुआ।

हालांकि, एसीसी का शेयर 0.47 प्रतिशत बढ़कर 2,009.55 रुपये पर पहुंच गया। इस बीच, बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 255.84 अंक यानी 0.39 प्रतिशत गिरकर 64,831.41 अंक पर बंद हुआ। जॉर्ज सोरोस और रॉकफेलर ब्रदर्स फंड द्वारा वित्त पोषित संगठन ने ऐसे समय में आरोप लगाए हैं, जब कुछ महीने पहले अमेरिकी वित्तीय शोध एवं निवेश कंपनी हिंडनबर्ग ने अडाणी समूह पर बही-खातों में धोखाधड़ी तथा शेयरों के भाव में गड़बड़ी के साथ विदेशी इकाइयों के अनुचित उपयोग का आरोप लगाया था।

इन आरोपों के बाद समूह के शेयरों में बड़ी गिरावट आई थी। कई ‘कर पनाहगाह’ की फाइलों और अडाणी समूह के कई आंतरिक ईमेल की समीक्षा का हवाला देते हुए ओसीसीआरपी ने कहा कि उसकी जांच में कम से कम दो मामले पाए गए जहां ऐसे निवेशकों ने ऐसी विदेशी इकाइयों के जरिये अडाणी के शेयर खरीदे व बेचे, जिनका कोई अता-पता नहीं था। अडाणी समूह ने एक बयान में स्पष्ट रूप से इनका खंडन करते हुए कहा कि इसमें पुराने आरोपों को अलग तरीके से दोबारा पेश किया गया।

Web Title: Adani Group Row share bajar Bad condition Adani Group's shares after OCCRP report nine companies losses see all list here

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे