यूपी में 5000 करोड़ रुपये से अधिक निवेश करेगी अडाणी ग्रुप, लगाये जाएंगे चावल, आटा, दाल और कच्ची घानी रिफाइनिंग के कारखाने

By भाषा | Published: July 28, 2019 05:23 PM2019-07-28T17:23:08+5:302019-07-28T17:23:08+5:30

उन्होंने कहा ''खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में हम प्रदेश में 500 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बना रहे हैं। इस निवेश से चावल मिल, आटा मिल, दाल मिल और कच्ची घानी रिफाइनिंग के कारखाने लगाये जाएंगे।''

Adani Group is planning to invest more than Rs 5000 crore in UP | यूपी में 5000 करोड़ रुपये से अधिक निवेश करेगी अडाणी ग्रुप, लगाये जाएंगे चावल, आटा, दाल और कच्ची घानी रिफाइनिंग के कारखाने

यूपी में 5000 करोड़ रुपये से अधिक निवेश करेगी अडाणी ग्रुप, लगाये जाएंगे चावल, आटा, दाल और कच्ची घानी रिफाइनिंग के कारखाने

अडाणी समूह उत्तर प्रदेश में 5,500 करोड़ रुपये के नए निवेश की योजना बना रहा है। समूह के अध्यक्ष गौतम अडाणी ने यहां दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के मौके पर कहा कि फरवरी, 2018 में लखनऊ में हुए निवेशक सम्मेलन में अडाणी समूह ने उत्तर प्रदेश में बिजली पारेषण के क्षेत्र में पांच हजार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी। हमने दो पारेषण परियोजनाओं पर पहले ही काम शुरू कर दिया है। ''अगले पांच वर्षों में बिजली पारेक्षण क्षेत्र में हम पांच हजार करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश की योजना बना रहे हैं।''

उन्होंने कहा ''खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में हम प्रदेश में 500 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बना रहे हैं। इस निवेश से चावल मिल, आटा मिल, दाल मिल और कच्ची घानी रिफाइनिंग के कारखाने लगाये जाएंगे।'' अडाणी ने कहा ''हम डेटा सेंटर और रक्षा जैसे नये युग के क्षेत्रों में भी बेहतर काम करेंगे। उत्तर प्रदेश के आकार, रणनीतिक स्थिति और आबादी को देखते हुए हमें उम्मीद है कि यह राज्य इन दोनों क्षेत्रों में अग्रणी बन सकता है। रक्षा क्षेत्र में हमारी मौजूदगी हमारे लिये व्यक्तिगत रूप से बेहद महत्वपूर्ण है। हमारा सपना है कि अडाणी ग्रुप उत्तर प्रदेश के रक्षा कॉरिडोर में विश्वस्तरीय विनिर्माण हब का निर्माण करे।''

उन्होंने कहा कि अडाणी समूह ने उत्तर प्रदेश में अनाज भंडारण क्षमता को बढ़ाने में मदद के लिये धमौरा और कन्नौज में 15 हजार टन क्षमता वाली इकाइयां बनायी हैं। भारत के अन्तदेर्शीय जलमार्गों की क्षमता में वृद्धि में मदद के लिये अडाणी ने वाराणसी में मल्टी मोडल रिवर टर्मिनल विकसित करने पर काम शुरू कर दिया है।

अडाणी ने कहा कि भारत की कामयाबी की कहानी उत्तर प्रदेश के बगैर अधूरी है। हम उत्तर प्रदेश को तेजी से बदलते राज्य के तौर पर देख रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2024 तक भारत को 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य तय किया है। इसमें उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होगी। 

Web Title: Adani Group is planning to invest more than Rs 5000 crore in UP

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे