अडानी समूह को बाजार से राहत, अडानी एंटरप्राइजेज समेत 10 कंपनियों में से 6 के शेयरों में देखा गया उछाल

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 6, 2023 02:01 PM2023-06-06T14:01:58+5:302023-06-06T14:05:39+5:30

अडानी समूह की 10 में से आठ कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को तेजी देखी गई, जिसके कारण कंपनी के व्यवसाय में वृद्धि देखी जा रही है।

Adani group gets relief from the market, shares of 6 out of 10 companies including Adani Enterprises saw a jump | अडानी समूह को बाजार से राहत, अडानी एंटरप्राइजेज समेत 10 कंपनियों में से 6 के शेयरों में देखा गया उछाल

अडानी समूह को बाजार से राहत, अडानी एंटरप्राइजेज समेत 10 कंपनियों में से 6 के शेयरों में देखा गया उछाल

Highlightsअडानी समूह को राहत, 10 में से आठ कंपनियों के शेयर हुए रॉकेट, बाजार में दिखाई दिया उछालअडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 3 फीसदी चढ़कर 2,507 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंचावहीं अंबुजा सीमेंट्स 3.58 फीसदी बढ़कर 454.70 रुपये पर पहुंचा

मुंबई: अडानी समूह की 10 में से आठ कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को तेजी देखी गई, जिससे कंपनी के व्यवसाय में वृद्धि देखी जा रही है। खबरों के अनुसार इसका प्रमुख कारण अडानी समूह द्वारा अपने पूर्व भुगतान कार्यक्रम को पूरा करने की घोषणा मानी जा रही है, जो कुल मिलाकर 2.65 बिलियन डॉलर है।

अमेरिका के शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद निवेशकों का भरोसा फिर से जीतने की कोशिश में लगा हुआ अडानी समूह डीलेवरेजिंग ड्राइव पर चला गया था। अडानी समूह की सूचीबद्ध कंपनियों में रिजर्व कैश 41.5 फीसदी बढ़कर 4.75 अरब डॉलर या 40,351 करोड़ रुपये हो गया है। समूह ने इसे अपने वित्त वर्ष 2023 के लिए क्रेडिट अपडेट के हिस्से के रूप में बताया है।

अब तक की मिली खबर के अनुसार अपडेट के बाद बीएसई पर अडानी समूह के प्रमुख अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 3 फीसदी चढ़कर 2,507 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया है। वहीं अंबुजा सीमेंट्स 3.58 फीसदी बढ़कर 454.70 रुपये पर पहुंच गया है, जबकि एसीसी 2.26 फीसदी बढ़कर 1851.90 रुपये हो गया है।

इसके अलावा, अडानी ग्रीन के शेयरों में 0.08 फीसदी की मामूली बढ़त रही और बाजार में इसका भाव 988 रुपये चल रहा है। वहीं अडानी पोर्ट्स 1.9 फीसदी बढ़कर 746 रुपये और अडानी पावर 0.13 फीसदी बढ़कर 159.80 रुपये के भाव पर बाजार में ट्रेंड कर रहा है। वहीं सोमवार को जारी एक क्रेडिट नोट में अडानी समूह ने कहा कि उसने 12 मार्च से पहले समूह की सूचीबद्ध फर्मों में शेयर गिरवी रखकर लिए गए 2.15 बिलियन डॉलर के ऋण का पूर्ण भुगतान कर दिया है, जिसकी भुगतान अवधि 31 मार्च तक निर्धारित थी।

वहीं अडानी समूह की अन्य कंपनियों की बात करें तो अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में 1.41 फीसदी, अडानी विल्मर में 0.75 फीसदी, अडानी टोटल गैस में 0.38 फीसदी और एनडीटीवी के शेयरों में 1.63 फीसदी की गिरावट देखी गई है।

Web Title: Adani group gets relief from the market, shares of 6 out of 10 companies including Adani Enterprises saw a jump

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे