अडाणी समूह ने तीन हवाई अड्डों के विकास के लिए एएआई के साथ कंसेशन समझौता किया
By भाषा | Updated: January 19, 2021 17:12 IST2021-01-19T17:12:32+5:302021-01-19T17:12:32+5:30

अडाणी समूह ने तीन हवाई अड्डों के विकास के लिए एएआई के साथ कंसेशन समझौता किया
नयी दिल्ली, 19 जनवरी अडाणी समूह ने मंगलवार को गुवाहाटी, जयपुर और तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डों के प्रबंधन, संचालन और विकास के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के साथ समझौते पर दस्तखत किए।
कंसेशन समझौते के तहत एक कंपनी को सरकार या किसी दूसरी कंपनी के स्वामित्व वाले कारोबार के संचालन का अधिकार तय समय के लिए और तय शर्तों के साथ मिलता है।
एएआई ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘कंसेशियनर को 19 जनवरी 2021 से 180 दिनों के भीतर गुवाहाटी, जयपुर और तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डों के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना होगा।’’
केंद्र ने फरवरी 2019 को देश के छह प्रमुख हवाई अड्डों- लखनऊ, अहमदाबाद, जयपुर, मंगलुरु, तिरुवनंतपुरम और गुवाहाटी का निजीकरण किया था।
एक प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के जरिए अडानी समूह ने 50 वर्षों तक इन सभी के संचालन का अधिकार हासिल किया था।
एएआई ने पिछले साल अक्टूबर और नवंबर में लखनऊ, अहमदाबाद और मंगलुरु हवाई अड्डे अडाणी को सौंपें थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।