अदाणी ग्रीन एनर्जी की इकाई ने गुजरात में 100 मेगावाट का पवन ऊर्जा संयंत्र चालू किया

By भाषा | Published: March 8, 2021 02:16 PM2021-03-08T14:16:16+5:302021-03-08T14:16:16+5:30

Adani Green Energy unit commissioned 100 MW wind power plant in Gujarat | अदाणी ग्रीन एनर्जी की इकाई ने गुजरात में 100 मेगावाट का पवन ऊर्जा संयंत्र चालू किया

अदाणी ग्रीन एनर्जी की इकाई ने गुजरात में 100 मेगावाट का पवन ऊर्जा संयंत्र चालू किया

नयी दिल्ली, आठ मार्च अदाणी ग्रीन एनर्जी ने सोमवार को कहा कि उसकी इकाई अदाणी विंड एनर्जी कच्छ थ्री लिमिटेड (एडब्ल्यूईकेटीएल) ने गुजरात के कच्छ में 100 मेगावाट का पवन ऊर्जा संयंत्र चालू किया है।

इस संयंत्र के चालू हो जाने के साथ कंपनी की कुल परिचालन क्षमता 497 मेगावाट तक पहुंच गई है।

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने एक वक्तव्य में इसकी जानकारी देते हुये कहा कि इस संयंत्र को तय समय से पांच महीने पहले चालू कर दिया गया। पिछले 12 माह में कंपनी का यह पांचवां प्रोजैक्ट है जिसे समय से पहले चालू किया गया।

कंपनी ने कहा कि संयंत्र में बनने वाली बिजली की खरीद- फरोख्त का समझौता 2.82 रुपये प्रति केडब्ल्यूएच पर किया गया है।

एजीईएल की कुल अक्षय ऊर्जा क्षमता 14,815 मेगावाट हो गई है। इसमें 11,470 मेगावाट ऐसी क्षमता है जिसके लिये ठेके दे दिये गये हैं और या फिर निर्माण के विभिन्न स्तरों पर है।

इस परियोजना के साथ ही कंपनी ने कोविड- 19 की चुनौती के बावजूद पिछले 12 माह के दौरान कुल 800 मेगावाट अक्षय ऊर्जा क्षमता को जोड़ा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Adani Green Energy unit commissioned 100 MW wind power plant in Gujarat

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे