अडाणी गैस ने जे मधोक एनर्जी के तीन शहरों के गैस लाइसेंस का अधिग्रहण किया

By भाषा | Published: November 4, 2020 01:33 PM2020-11-04T13:33:01+5:302020-11-04T13:33:01+5:30

Adani Gas acquires J Madhok Energy's gas license for three cities | अडाणी गैस ने जे मधोक एनर्जी के तीन शहरों के गैस लाइसेंस का अधिग्रहण किया

अडाणी गैस ने जे मधोक एनर्जी के तीन शहरों के गैस लाइसेंस का अधिग्रहण किया

नयी दिल्ली, चार नवंबर अडाणी गैस लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि उसने जे मधोक एनर्जी के लुधियाना, जालंधर और कच्छ (पूर्व) शहरों के गैस लाइसेंस का अधिग्रहण किया है।

कंपनी ने हालांकि अधिग्रहण की राशि के बारे में बताया।

जे मधोक एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को तेल नियामक पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) ने बकाया चुकाने में देरी और नगरीय गैस लाइसेंस हासिल करने में कथित अनियमितताओं के कारण नोटिस दिया था।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘अडाणी गैस लिमिटेड ने लुधियाना, जालंधर और कच्छ (पूर्व) में नगरीय गैस लाइसेंसे के अधिग्रहण के लिए एक निश्चित समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।’’

अडाणी गैस ने बताया कि सभी तीन भौगोलिक क्षेत्रों में मांग बढ़ने की काफी संभावनाएं हैं।

जे मधोक को 2013 में जालंधर में गैस लाइसेंस मिला था, जबकि इसके दो वर्ष बाद लुधियाना और कच्छ (पूर्व) के लाइसेंस उसे हासिल हुए।

पीएनजीआरबी के मुताबिक कंपनी ने अपनी प्रतिबद्धताओं पर बहुत कम प्रगति की और इसके चलते 2016 में उसके लाइसेंस रद्द कर दिए गए।

इसके बाद जे मधोक ने अपीलीय न्यायाधिकरण में इस फैसले को चुनौती दी और इसके बाद नियामक के फैसले पर रोक लगा दी गई।

Web Title: Adani Gas acquires J Madhok Energy's gas license for three cities

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे