एसीटीएल 2022 तक जम्मू-कश्मीर के पहले माल ढुलाई टर्मिनल का निर्माण करेगी
By भाषा | Updated: July 31, 2021 17:15 IST2021-07-31T17:15:19+5:302021-07-31T17:15:19+5:30

एसीटीएल 2022 तक जम्मू-कश्मीर के पहले माल ढुलाई टर्मिनल का निर्माण करेगी
नयी दिल्ली 31 जुलाई एसोसिएटेड कंटेनर टर्मिनल्स लिमिटेड (एसीटीएल) ने शनिवार को कहा कि वह 2022 तक जम्मू-कश्मीर के पहले माल ढुलाई टर्मिनल का निर्माण करेगी और इसके लिए सांबा में काम चल रहा है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि माल ढुलाई टर्मिनल का निर्माण 33.125 एकड़ क्षेत्रफल में किया जाएगा। यह जमीन राज्य औद्योगिक विकास निगम (सिडको) द्वारा एसीटीएल को आवंटित की गई है।
उसने कहा कि इसके लिए एक विशेष कंपनी(एसपीवी) एसीटीएल सांबा प्राइवेट लि. भी बना ली गई है।
कंपनी ने कहा कि इस टर्मिनल केंद्र के निर्माण से पूरे क्षेत्र में माल ढुलाई और भंडारण सेवाओं में सुधार होगा। साथ ही जम्मू-कश्मीर के उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने में मदद मिलेगी।
एसीटीएल ने कहा कि इस परियोजना के पूरा होने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।