Ac cabin in truck: ट्रक केबिन में एयर कंडीशनर अनिवार्य, सरकार ने अधिसूचना जारी की, एक जनवरी, 2025 से लागू, 30 दिनों के भीतर दे सकते हैं सुझाव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 12, 2023 08:48 PM2023-07-12T20:48:28+5:302023-07-12T20:49:48+5:30

Ac cabin in truck: मसौदा अधिसूचना के तहत एक जनवरी, 2025 से निर्मित श्रेणियों एन2 और एन3 से संबंधित मोटर वाहनों के केबिन में एसी को अनिवार्य किया गया है।

Ac cabin in truck nitin gadkari Air conditioner mandatory in truck cabin government issued draft notification can give suggestions within 30 days effect from January 1-2025 | Ac cabin in truck: ट्रक केबिन में एयर कंडीशनर अनिवार्य, सरकार ने अधिसूचना जारी की, एक जनवरी, 2025 से लागू, 30 दिनों के भीतर दे सकते हैं सुझाव

file photo

Highlightsएन2 और एन3 ट्रक के भार को परिभाषित करते हैं। अधिसूचना जारी होने की ति‍थि से 30 दिनों के भीतर संबंधित पक्षों से सुझाव मांगे गये हैं।दक्षता में सुधार होगा और उनकी थकान की समस्या का समाधान होगा। 

Ac cabin in truck: सरकार ने ट्रकों के केबिन में एयर कंडीशनर को अनिवार्य करने संबंधी मसौदा अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी। सरकार के इस फैसले से देश में ट्रक चालकों की काम करते समय स्थिति में सुधार होगा। मसौदा अधिसूचना के तहत एक जनवरी, 2025 से निर्मित श्रेणियों एन2 और एन3 से संबंधित मोटर वाहनों के केबिन में एसी को अनिवार्य किया गया है।

एन2 और एन3 ट्रक के भार को परिभाषित करते हैं। दस जुलाई की तारीख वाली अधिसूचना में कहा गया, “एसी से लैस केबिन के प्रदर्शन परीक्षण समय-समय पर संशोधित आईएस 14618: 2022 के अनुसार होगा।” सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने अधिसूचना जारी होने की ति‍थि से 30 दिनों के भीतर संबंधित पक्षों से सुझाव मांगे गये हैं।

केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने छह जुलाई को घोषणा की थी कि ट्रकों के केबिनों में एसी को अनिवार्य करने के लिए मसौदा अधिसूचना को मंजूरी दी जा रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, “एन2 और एन3 श्रेणी के ट्रकों के केबिन में एसी को अनिवार्य करने के लिए मसौदा अधिसूचना को मंजूरी दी गई।

सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने में ट्रक चालक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।” गडकरी ने कहा कि यह निर्णय ट्रक चालकों के लिए आरामदायक कामकाजी स्थितियां प्रदान करने में एक मील का पत्थर है। इससे उनकी दक्षता में सुधार होगा और उनकी थकान की समस्या का समाधान होगा। 

Web Title: Ac cabin in truck nitin gadkari Air conditioner mandatory in truck cabin government issued draft notification can give suggestions within 30 days effect from January 1-2025

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे