पुणे में कॉसमॉस बैंक से डेटा हैक के जरिए चुराए 92 करोड़ रुपये, फिल्मी अंदाज में हुई चोरी

By स्वाति सिंह | Published: August 14, 2018 04:25 PM2018-08-14T16:25:23+5:302018-08-14T16:25:23+5:30

पुणे के कॉसमॉस बैंक के सर्वर में सेंधमारी से 92.42 करोड़ रुपये चुराए गए हैं।

92 crore rupees stolen through data hack from Cosmos Bank in Pune | पुणे में कॉसमॉस बैंक से डेटा हैक के जरिए चुराए 92 करोड़ रुपये, फिल्मी अंदाज में हुई चोरी

पुणे में कॉसमॉस बैंक से डेटा हैक के जरिए चुराए 92 करोड़ रुपये, फिल्मी अंदाज में हुई चोरी

पुणे, 14 अगस्त: पुणे के कॉसमॉस बैंक के सर्वर में हैकर्स सेंधमारी की खबर सामने आई है। इस सेंधमारी में बैंक से 92.42 करोड़ रुपये चुराए गए हैं। बताया जा रहा ही कि हैकर्स ने बड़े ही फिल्मी ढंग से इस डकैती को अंजाम दिया है। उन्होंने बस एक कमरे में बैठकर कॉसमॉस बैंक के हेड ऑफिस का सर्वर हैक कर लिया औरबड़ी ही आसानी से  94 करोड़ रुपये चुरा लिए।

जांच के दौरान पता चला कि 21 देशों के अलग-अलग शहरों के एटीएम से ये 94 करोड़ रुपये निकाले गए हैं।खबरों कि मानें तो कॉसमॉस बैंक के चेयरमैन मिलिंद काले ने बताया कि हैकर्स ने बैंक सर्वर को हैक कर 94 करोड़ों रुपये निकाल लिए। फिलहाल जांच में पता चला कि 21 देशों से ये पैसे निकाले गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने ग्राहकों को भरोसा भी दिलाया है कि उनके पैसे सुरक्षित हैं। फिलहाल इस केस में हांगकांग की एएलएम ट्रेडिंग लिमिटेड कंपनी को आरोपी बताया जा रहा है।

बैंक द्वारा दर्ज कराई एफआईआर के मुताबिक गणेशखिंड रोड स्थित बैंक के मुख्यालय में एटीएम स्विच (सर्वर) को मालवेयर अटैक के द्वारा हैक किया गया था। उसी दौरान पहले डेबिट कार्ड के 14, 849 ट्रांजैक्शन से 80.5 करोड़ रुपए बैंक के खातों से चुराया गया। इसके बाद उसे विदेशी खाते में ट्रांसफर किया गया। इसके बाद फिर दूसरा ट्रांजैक्शन स्विफ्ट से किया गया। इस दौरान 13.9 करोड़ रुपए को भी विदेशी खाते में भेजी गई। बताया जा रहा है कि यह सेंधमारी 11 और 13 अगस्त को हुई है
 

Web Title: 92 crore rupees stolen through data hack from Cosmos Bank in Pune

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे