8,000 नौकरी और 1500 करोड़ रुपये निवेश?, आंध्र प्रदेश में आईटी कंपनी कॉग्निजेंट ने की घोषणा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 25, 2025 19:54 IST2025-06-25T19:50:25+5:302025-06-25T19:54:14+5:30

आंध्र प्रदेश के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्री नारा लोकेश ने कहा कि राज्य सरकार ने आंध्र प्रदेश को वैश्विक प्रौद्योगिकी केंद्र के रूप में स्थापित करने और दूसरी श्रेणी के शहरों में डिजिटल कौशल को बढ़ावा देने के लिए इस परियोजना को मंजूरी दी है।

8000 jobs and Rs 1500 crore investment IT company Cognizant announces in Andhra Pradesh | 8,000 नौकरी और 1500 करोड़ रुपये निवेश?, आंध्र प्रदेश में आईटी कंपनी कॉग्निजेंट ने की घोषणा

file photo

Highlightsहम विशाखापत्तनम में कॉग्निजेंट का स्वागत करते हैं।वैश्विक परिवर्तन वितरण क्षमताओं का समर्थन करना है।पहला चरण 2029 की शुरुआत तक तैयार होगा।

विशाखापत्तनमः आंध्र प्रदेश के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्री नारा लोकेश ने बुधवार को कहा कि दिग्गज आईटी कंपनी कॉग्निजेंट राज्य में 1,500 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के साथ एक प्रमुख परिसर स्थापित करेगी जिससे 8,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है। कॉग्निजेंट का यह परिसर कपुलुप्पाडा आईटी हिल्स में 22 एकड़ क्षेत्र में तीन चरणों में विकसित किया जाएगा। लोकेश ने कहा कि राज्य सरकार ने आंध्र प्रदेश को वैश्विक प्रौद्योगिकी केंद्र के रूप में स्थापित करने और दूसरी श्रेणी के शहरों में डिजिटल कौशल को बढ़ावा देने के लिए इस परियोजना को मंजूरी दी है।

लोकेश ने बयान में कहा, ‘‘हम विशाखापत्तनम में कॉग्निजेंट का स्वागत करते हैं। यह निवेश क्षेत्रीय विकास और भविष्य के लिए तैयार कार्यबल विकास को गति देगा।’’ आंध्र प्रदेश के आईटी मंत्री ने कहा कि कॉग्निजेंट की मौजूदगी से क्षेत्रीय डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलने, तकनीकी कौशल में वृद्धि होने और आंध्र प्रदेश के बुनियादी ढांचे, व्यापार-अनुकूल नीतियों और आईटी और सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवा (आईटीईएस) क्षेत्रों के समर्थन से लाभ मिलने की उम्मीद है।

कॉग्निजेंट अगले साल की शुरुआत में 800 कर्मचारियों के लिए एक अस्थायी इकाई के साथ इस परिसर में परिचालन शुरू कर देगी जबकि स्थायी परिसर का पहला चरण 2029 की शुरुआत तक तैयार होगा। कॉग्निजेंट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एस रवि कुमार ने कहा, ‘‘परिसर का उद्देश्य एक समावेशी, नवाचार-संचालित डिजिटल कार्यबल का निर्माण करना और कॉग्निजेंट की वैश्विक परिवर्तन वितरण क्षमताओं का समर्थन करना है।’’

 

Web Title: 8000 jobs and Rs 1500 crore investment IT company Cognizant announces in Andhra Pradesh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे