अपस्टॉक्स के नए ग्राहकों में 70 प्रतिशत पहली बार निवेशक करने वाले
By भाषा | Updated: July 2, 2021 18:34 IST2021-07-02T18:34:11+5:302021-07-02T18:34:11+5:30

अपस्टॉक्स के नए ग्राहकों में 70 प्रतिशत पहली बार निवेशक करने वाले
मुंबई, दो जुलाई डिस्काउंट ब्रोकरेज अपस्टॉक्स ने कहा है कि उसके 20 लाख नए ग्राहकों में 70 प्रतिशत पहली बार निवेश करने वाले निवेशक हैं और 36 साल से कम उम्र के हैं। अपस्टॉक्स को रतन टाटा और टाइगर ग्लोबल का समर्थन हासिल है।
यहां यह उल्लेखनीय है कि महामारी के वर्ष में दो करोड़ से अधिक नए निवेशक बाजार में आए हैं।
नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी और सेंट्रेल डिपॉजिटरी सर्विसेज में बीते वित्त वर्ष 2020-21 में रिकॉर्ड 1.42 करोड़ नए डीमैट खाते खोले गए। यह पिछले साल के 49 लाख की तुलना में तीन गुना है।
वर्ष 2020 की पहली छमाही में बाजार में जबर्दस्त गिरावट आई, लेकिन उसके बाद बाजार 68 प्रतिशत चढ़ा है। इससे बड़ी संख्या में नए निवेशक बाजार में आ रहे हैं। खर्च का विकल्प सीमित होने की वजह से लोगों के पास हाथ में अधिक पैसा था। इस दौरान सोने की कीमतों में उछाल आया, जबकि संपत्ति के दाम नीचे आ गए। इससे बड़ी संख्या में लोगों ने अपना पैसा शेयरों में लगाना बेहतर समझा।
इसका पता रिकॉर्ड विदेशी निवेशकों के निवेश से भी चलता है। 2020-21 में बाजार में 35 अरब डॉलर का विदेशी निवेश आया है।
अपस्टॉक्स के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रवि कुमार ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘बीते वित्त वर्ष में हमारे ग्राहकों की संख्या 20 लाख बढ़ गई। इस तरह हमारे कुल ग्राहकों की संख्या 40 लाख से अधिक हो गई है। इनमें से 80 प्रतिशत की आयु 18 से 36 साल है। वहीं 70 प्रतिशत हमारे नए ग्राहक पहली बार के निवेशक हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।