राज्यों को एम्फोटेरिसिन-बी की 6.67 लाख शीशियां आवंटित, उपलब्धता बढ़ाने के लिए उठा रहे कदम : सरकार

By भाषा | Updated: June 17, 2021 21:57 IST2021-06-17T21:57:35+5:302021-06-17T21:57:35+5:30

6.67 lakh vials of amphotericin-B allotted to states, steps being taken to increase availability: Government | राज्यों को एम्फोटेरिसिन-बी की 6.67 लाख शीशियां आवंटित, उपलब्धता बढ़ाने के लिए उठा रहे कदम : सरकार

राज्यों को एम्फोटेरिसिन-बी की 6.67 लाख शीशियां आवंटित, उपलब्धता बढ़ाने के लिए उठा रहे कदम : सरकार

नयी दिल्ली 17 जून सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि कई राज्यों में म्यूकोर्मिकोसिस (ब्लैक फंगस) के इलाज में उपयोगी एम्फोटेरिसिन-बी की मांग में अचानक बढ़ोतरी को पूरा करने के लिए कई कदम उठाये जा रहे है।

रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि उत्पादन बढ़ाने व आयात के माध्यम से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एम्फोटेरिसिन-बी की अबतक 6.67 लाख से अधिक शीशियां मुहैया कराई गईं हैं।

मंत्रालय ने कहा, "सरकार राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों तथा केंद्रीय स्वास्थ्य संस्थानों में मरीजों के लिए एम्फोटेरिसिन-बी की 6.67 लाख से अधिक शीशियां जुटाने में सक्षम हुई है। इसके अलावा एम्फोटेरिसिन डीऑक्सीकोलेट और पॉसकोनाजोल जैसी अन्य दवाएं इस बीमारी के इलाज के लिए इस्तेमाल की जा रही हैं।"

उसने कहा कि घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने को लेकर सरकार कच्चे माल से संबंधित दवा निर्माताओं के मुद्दों का समाधान करने के लिए लगातार उनके साथ काम में लगी हुई है।

इसके अलावा औषधि विभाग और ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने निर्माताओं की पहचान, वैकल्पिक दवाओं और नई विनिर्माण सुविधाओं के शीघ्र अनुमोदन के लिए उद्योग के साथ सक्रियता से काम कर रहा है।

सरकार ने इसके अलावा मौजूदा निर्माताओं से लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन-बी का उत्पादन बढ़ाने के लिए भी कहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 6.67 lakh vials of amphotericin-B allotted to states, steps being taken to increase availability: Government

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे