टॉप 10 में से 6 कंपनियों को लगा बड़ा झटका, IT कंपनियों को हुआ इतने करोड़ रुपए का नुकसान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 21, 2024 03:45 PM2024-04-21T15:45:23+5:302024-04-21T16:13:20+5:30

टीसीएस की मार्केट वैल्यू 62,538.64 करोड़ रुपए से अब 13,84,804.91 करोड़ रुपए हो गई। एक समय पर इंफोसिस को 30,488.12 से कुल 5,85,936.45 करोड़ रुपए हो गई।

6 out of top 10 companies got a big blow, IT companies suffered a loss of so many crores of rupees | टॉप 10 में से 6 कंपनियों को लगा बड़ा झटका, IT कंपनियों को हुआ इतने करोड़ रुपए का नुकसान

फाइल फोटो

Highlightsशीर्ष 10 में से 6 कंपनियों को नुकसान हुआ है सबसे ज्यादा नुकसान आईटी कंपनियों को इन कंपनियों को 1.40 करोड़ रुपए का कुल मार्केट वैल्यू में लगा चूना

नई दिल्ली: भारत में रामनवमी के दिन टॉप 10 में से 6 कंपनियों को करीब 1,40,478.38 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। यह बात शेयर मार्केट में इनकम बहुत कम हो गई है। मंदी का असर विशेष रूप से दो तकनीकी दिग्गजों पर भारी पड़ा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इंफोसिस, एक ऐसे सप्ताह को प्रतिबिंबित करता है। जहां परंपरा और आधुनिक वित्तीय वास्तविकताएं अप्रत्याशित ताकत से टकराईं। 

टीसीएस की मार्केट वैल्यू 62,538.64 करोड़ रुपए से अब 13,84,804.91 करोड़ रुपए हो गई। एक समय पर इंफोसिस को 30,488.12 से कुल 5,85,936.45 करोड़ रुपए हो गई। तिमाही मार्गदर्शन में 8-9 प्रतिशत स्थिर मुद्रा की गिरावट के बाद 19 अप्रैल को इंफोसिस के शेयरों में 1 प्रतिशत तक की गिरावट आई।

बैंकिंग और उपभोक्ता वस्तु क्षेत्र पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। अन्य महत्वपूर्ण कंपनियों में, आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण में ₹26,423.74 करोड़ की कमी आई, जबकि भारतीय स्टेट बैंक के मूल्यांकन में ₹14,234.76 करोड़ की गिरावट देखी गई।

आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर की भी कुल मार्केट वैल्यू में आई कमी और क्रमश: 6,616.9 करोड़ और 176.22 करोड़ रुपए हो गया। जबकि, कई कंपनियों ने समग्र नकारात्मक रुझान के कारण मूल्यांकन में कमी देखी, कुछ इस प्रवृत्ति को कम करने में कामयाब रहे।

भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 37,797.09 करोड़ रुपए बढ़ गया, जबकि HDFC बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी मूल्यांकन में वृद्धि की, जिससे शीर्ष 10 कंपनियों के समग्र रूप में लाभ हुआ। शीर्ष स्थान पर रिलायंस इंडस्ट्रीज कायम रही, उसके बाद टीसीएस और एचडीएफसी बैंक रहे।

Web Title: 6 out of top 10 companies got a big blow, IT companies suffered a loss of so many crores of rupees

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे