बैंक कर्ज में 5.93 प्रतिशत, जमा में 11.06 प्रतिशत की वृद्धि: आरबीआई आंकड़ा

By भाषा | Updated: February 15, 2021 21:45 IST2021-02-15T21:45:55+5:302021-02-15T21:45:55+5:30

5.93 percent in bank credit, 11.06 percent increase in deposits: RBI data | बैंक कर्ज में 5.93 प्रतिशत, जमा में 11.06 प्रतिशत की वृद्धि: आरबीआई आंकड़ा

बैंक कर्ज में 5.93 प्रतिशत, जमा में 11.06 प्रतिशत की वृद्धि: आरबीआई आंकड़ा

मुंबई, 15 फरवरी बैंक कर्ज 29 जून को समाप्त पखवाड़े में 5.93 प्रतिशत बढ़कर 107.05 लाख करोड़ रुपये जबकि जमा इस दौरान 11.06 प्रतिशत बढ़कर 147.98 लाख करोड़ रुपये रहा।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़े के अनुसार 31 जनवरी, 2020 को समाप्त पखवाड़े में बैंक ऋण 101.05 लाख करोड़ रुपये और जमा 133.24 लाख करोड़ रुपये था।

इससे पहले, 15 जनवरी, 2021 को समाप्त पखवाड़े में बैंक कर्ज में 6.36 प्रतिशत और जमा में 11.41 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी थी।

चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में बैंक ऋण 3.2 प्रतिशत और जमा में 8.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी।

पिछले महीने जारी दिसंबर 2020 में विभिन्न क्षेत्रों को दिये गये कर्ज के आरबीआई के आंकड़े के अनुसार दिसंबर 2020 में बैंकों के गैर-खाद्य ऋण में 5.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि एक साल पहले इसी माह में 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

आलोच्य महीने में कृषि और संबद्ध गतिविधियों को दिये कर्ज में 9.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई जो दिसंबर 2019 में 5.3 प्रतिशत थी।

उद्योग को दिये गये कर्ज में आलोच्य महीने में 1.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि एक साल पहले इसी माह में इसमें 1.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 5.93 percent in bank credit, 11.06 percent increase in deposits: RBI data

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे