प्रधानमंत्री जन धन योजना के खाताधारकों में 55 प्रतिशत महिलाएं : वित्त मंत्रालय

By भाषा | Updated: March 8, 2021 17:13 IST2021-03-08T17:13:56+5:302021-03-08T17:13:56+5:30

55% women in account holders of Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana: Ministry of Finance | प्रधानमंत्री जन धन योजना के खाताधारकों में 55 प्रतिशत महिलाएं : वित्त मंत्रालय

प्रधानमंत्री जन धन योजना के खाताधारकों में 55 प्रतिशत महिलाएं : वित्त मंत्रालय

नयी दिल्ली, आठ मार्च वित्त मंत्रालय ने कहा है कि प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) के तहत कुल खाताधारकों में महिलाओं की संख्या 55 प्रतिशत है। यह सरकार की वित्तीय समावेशन को प्रोत्साहन की प्रमुख योजना है।

वित्त मंत्रालय ने सोमवार को महिला दिवस पर उन योजनाओं का ब्योरा साझा किया जिनमें महिलाओं के लिए विशेष प्रावधान है।

मंत्रालय ने कहा कि इन योजनाओं से महिलाएं वित्तीय रूप से सशक्त हुई हैं और अब वे अपने उद्यमी बनने के सपने को पूरा करने के लिए आगे बढ़ रही हैं।

मंत्रालय ने बयान में कहा कि 24 फरवरी, 2021 तक पीएमजेडीवाई के तहत कुल खाताधारकों की संख्या 41.93 करोड़ थी। इनमें महिला खाताधारकों की संख्या 23.21 करोड़ थी।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के बारे में मंत्रालय ने बताया कि 26 फरवरी, 2021 तक इसके अंतर्गत महिला उद्यमियों को 68 प्रतिशत या 19.04 करोड़ खातों को 6.36 लाख करोड़ रुपये के ऋण मंजूर किए गए हैं।

जन धन योजना की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में अपने स्वतंत्रता दिवस संबोधन में की थी। इस योजना की शुरुआत उसी साल 28 अगस्त को हुई थी। इसके तहत परिवार में कम से कम एक व्यक्ति का बैंक खाता खोलने का लक्ष्य था।

वर्ष 2018 में सरकार ने पीएमजेडीवाई 2.0 की शुरुआत की थी।

इसमें लक्ष्य को प्रत्येक परिवार से प्रत्येक बैंकिंग सुविधा से वंचित बालिग व्यक्ति कर दिया गया था। इसके साथ ही 28 अगस्त, 2018 के बाद खोले गए पीएमजेडीवाई खातों के लिए रूपे कार्ड पर दुर्घटना बीमा कवर को दोगुना कर दो लाख रुपये कर दिया गया था।

पीएमएमवाई योजना की शुरुआत आठ अप्रैल, 2015 को हुई थी। इसके तहत 10 लाख रुपये तक का गैर-कॉरपोरेट, गैर कृषि लघु/सूक्ष्म उपक्रम कर्ज दिया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 55% women in account holders of Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana: Ministry of Finance

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे