डॉलर के मुकाबले रुपये में आई रिकॉड तोड़ गिरावट, इन वजहों से रुपया हो रहा कमजोर

By स्वाति सिंह | Published: October 4, 2018 09:53 AM2018-10-04T09:53:02+5:302018-10-04T10:20:46+5:30

लगातार तेल की बढ़ती वैश्विक कीमतों और पूंजी निकासी जारी रहने के बीच आयातकों से अमेरिकी मुद्रा के लिए मजबूत मांग के चलते रुपया निचले स्तर पर पहुंच रहा है।

4 October 2018: Indian Rupee now at 73.70 versus the US dollar | डॉलर के मुकाबले रुपये में आई रिकॉड तोड़ गिरावट, इन वजहों से रुपया हो रहा कमजोर

डॉलर के मुकाबले रुपये में आई रिकॉड तोड़ गिरावट, इन वजहों से रुपया हो रहा कमजोर

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर: बुधवार को ही पहली बार अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 73 के पार चला गया था। इसके बाद गुरुवार को बाजार खुलने के तुरंत बाद ही रुपये में गिरावट बढ़ी और 73.70  प्रति डॉलर के स्तर तक फिसल गया। यह अबतक का सबसे निचला स्तर है। इससे पहले बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 43 पैसे गिरकर 73.34 रुपये पर पहुंच गया था।

इन वजहों से रुपए में आई कमजोरी

लगातर रुपये में कमजोरी चिंता का विषय बनती जा रही है। वहीं, लगातार तेल की बढ़ती वैश्विक कीमतों और पूंजी निकासी जारी रहने के बीच आयातकों से अमेरिकी मुद्रा के लिए मजबूत मांग के चलते रुपया निचले स्तर पर पहुंच रहा है। इसके अलावा अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार का भी असर मार्केट पर दिख रहा है।

उधर, तुर्की में इकनोमिक क्राईसस ने भी भारतीय रुपये पर दबाव डाला है। केवल भारत की नहीं बल्कि दुनियाभर में कई प्रमुख करंसी में लगातार कमजोरी देखी जा रही है।

इस साल लगभग 11 फीसदी कमजोर हुआ रुपये 

इस साल लगातार रुपये के मूल्य में गिरावट देखी गई है। आकड़े बताते हैं कि इस साल रुपये लगभग 11 फीसदी से ज्यादा कमजोर दर्ज हो चुका है। वहीं बीते वर्ष  लगभग 6 फीसदी की तेजी से गिरावट दर्ज कराई गई थी।

English summary :
The rupee has surpassed 73 against the US dollar for the first time on Thursday. Immediately after the market opened, the rupee slipped and slipped at level of 73.70 against dollars. This is the lowest level ever. Earlier, on Wednesday, 43 paise down 73.34 compared to the US dollar.


Web Title: 4 October 2018: Indian Rupee now at 73.70 versus the US dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Dollarडॉलर