स्टोवक्राफ्ट के आईपीओ को 2.93 गुना अभिदान

By भाषा | Updated: January 27, 2021 21:44 IST2021-01-27T21:44:28+5:302021-01-27T21:44:28+5:30

2.93 times subscription to Stovecraft IPO | स्टोवक्राफ्ट के आईपीओ को 2.93 गुना अभिदान

स्टोवक्राफ्ट के आईपीओ को 2.93 गुना अभिदान

नयी दिल्ली, 27 जनवरी रसोई के उपकरण बनाने वाली कंपनी स्टोव क्राफ्ट के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बुधवार को बोलियों के दूसरे दिन 2.93 गुना अभिदान मिला है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार आईपीओ के लिए 58,94,642 शेयरों की पेशकश पर 1,72,55,572 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं।

पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के खंड के लिए आठ प्रतिशत अभिदान मिला है। गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 1.85 गुना और खुदरा निवेशकों के खंड को 13.08 गुना अभिदान मिला है।

आईपीओ के तहत 95 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। साथ ही 82.50 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की गई है। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 384-385 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ सोमवार को खुला था।

स्टोव क्राफ्ट ने पिछले सप्ताह एंकर निवेशकों से 185 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं। मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 412.62 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 2.93 times subscription to Stovecraft IPO

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे