लाइव न्यूज़ :

खुदरा कर्ज लेने वालों में 28 प्रतिशत महिलाएं, बढ़ रहा है वित्तीय समावेशन : रिपोर्ट

By भाषा | Updated: March 8, 2021 17:06 IST

Open in App

मुंबई, आठ मार्च कर्ज लेने वाली महिलाओं की संख्या बढ़ रही है। आंकड़े के अनुसार खुदरा ऋण लेने वालों में 28 प्रतिशत महिलाएं हैं। इससे पता चलता है कि महिलाओं पर कर्ज का बोझ बढ़ा है, साथ ही उनके बीच वित्तीय समावेशन में भी सुधार हुआ है।

उद्योग के आंकड़ों से पता चलता है कि 2014 से बाहरी वित्त पर महिलाओं की निर्भरता 21 प्रतिशत की दर से बढ़ी है।

सबसे बड़े क्रेडिट ब्यूरो ट्रांसयूनियन सिबिल की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, आज खुदरा ऋण बाजार में कर्ज लेने वाली महिलाओं की संख्या 4.7 करोड़ पर पहुंच गई है। पिछले छह साल के दौरान सितंबर, 2020 तक खुदरा ऋण में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़कर 28 प्रतिशत हो गई है, जो सितंबर, 2014 में 23 प्रतिशत थी। इन आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि ऋण बाजार में महिलाओं का समावेशन बढ़ रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार, इस तरह खुदरा कर्ज लेने वाली महिलाओं की संख्या में सालाना आधार पर 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो रही है। वहीं इस अवधि में खुदरा ऋण लेने वाले पुरुषों की संख्या सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़ी है।

मंजूर ऋण राशि की बात की जाए, तो आज महिला कर्जदारों का इसमें हिस्सा 15.1 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पिछले छह साल के दौरान इसमें सालाना आधार पर 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

ट्रांसयूनियन सिबिल की मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) हर्षला चंदोरकर ने कहा कि श्रमबल में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ने के अलावा सरकार की नीतियों और उपायों से महिलाओं की आर्थिक अवसरों तक पहुंच बढ़ी है, जिससे खुदरा ऋण बाजार में उनकी हिस्सेदारी बढ़ी है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा कुछ राज्यों द्वारा घर खरीदने वाली महिलाओं से कम स्टाम्प शुल्क लिया जा रहा है। साथ ही बैंकों द्वारा भी कर्ज लेने वाली महिलाओं के लिए बेहतर नियम और शर्तों की पेशकश की जा रही है। उन्हें बैंक कर्ज पर ब्याज में कुछ छूट भी दी जा रही है। इन सब कारणों से खुदरा ऋण बाजार में उनकी हिस्सेदारी में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि कर्ज की किस्त के भुगतान में महिलाओं की स्थिति पुरुषों से बेहतर है। इससे पुरुषों की तुलना में उनका क्रेडिट स्कोर भी ऊंचा रहता है। ऐसे में बैंकों और वित्तीय संस्थानों के लिए उन्हें कर्ज देने आसान होता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतशहरी महानगरों में लोगों की अपनी जीवनशैली, गरीबों का क्या होगा?, सीजेआई सूर्यकांत बोले- वायु प्रदूषण पर गरीब मजदूर सबसे ज्यादा पीड़ित

भारतकौन हैं राज कुमार गोयल?, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में शपथ दिलाई

क्राइम अलर्टपत्नी की मौत के बाद आर्थिक तंगी से जूझ रहा था अमरनाथ राम, तीन नाबालिग बेटियों को फंदे पर लटकाया और खुद दी जान, 2 बेटों की बची जान

क्रिकेटDesert Vipers vs Dubai Capitals International League T20: 6 मैच, 6 जीत, 0 हार के साथ 12 अंक के साथ प्लेऑफ में?, डेजर्ट वाइपर्स ने किया कमाल

बॉलीवुड चुस्कीब्लू ड्रम वाली ड्रेस पहनकर पहुंचीं राखी सावंत, कहा 'जया जी… मेरे पैप्स को कुछ मत बोलो वरना…'

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारविश्व आर्थिक मंचः सीएम फडणवीस, एन चंद्रबाबू, रेवंत रेड्डी, मोहन यादव पहुंचेंगे दावोस, 130 देश से 3000 वैश्विक नेता और 60 राष्ट्राध्यक्ष शामिल, देखिए 5 दिन शेयडूल

कारोबारजल्दी कीजिए 17 दिन बाकी?, जनवरी 2026 में टेलीविजन की कीमतों में 7-10 प्रतिशत की वृद्धि, रुपये पहली बार 90 प्रति डॉलर आंकड़े को पार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: संडे की सुबह अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, कई शहरों में हल्का बदलाव

कारोबारहर साल 100 में से 55 भारतीय सर्दियों में घूमने में जाते हैं घूमने?, सबसे आगे गोवा, केरल, राजस्थान और हिमालयी राज्य, देखिए पूरी सूची

कारोबारधान का कटोरा से निकल रहे सीमांचल किसान?, ड्रैगन फ्रूट की फसलें उगाकर बढ़ा रहे हैं आय