भारत में 100 यूनीकॉर्न स्टार्टअप, मूल्यांकन 240 अरब डॉलर से अधिक: सीएस

By भाषा | Updated: March 23, 2021 17:37 IST2021-03-23T17:37:53+5:302021-03-23T17:37:53+5:30

100 unicorn startups in India, valuation exceeds $ 240 billion: CS | भारत में 100 यूनीकॉर्न स्टार्टअप, मूल्यांकन 240 अरब डॉलर से अधिक: सीएस

भारत में 100 यूनीकॉर्न स्टार्टअप, मूल्यांकन 240 अरब डॉलर से अधिक: सीएस

मुंबई, 23 मार्च स्विटजरलैंड की ब्रोकरेज फर्म क्रेडिट स्विस ने मंगलवार को कहा कि भारत में 100 यूनीकॉर्न हैं, जिनका कुल मूल्य 240 अरब डॉलर से अधिक है।

ब्रोकरेज फर्म के इक्विटी रणनीतिकार नीलकंठ मिश्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि एक अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक मूल्य वाले ये यूनिकॉर्न या स्टार्टअप प्रौद्योगिकी आधारित क्षेत्रों के अलावा भी दवा और उपभोक्ता वस्तुओं जैसे सभी उद्योगों में फैले हुए हैं।

मिश्रा ने कहा कि इनमें से दो-तिहाई यूनिकॉर्न 2005 के बाद चालू हुए हैं। भारत में सूचीबद्ध कंपनियों की सूची में 336 कंपनियां ऐसाी है जो बाजार में अपने शेयर मूल्य के हिसाब से एक अरब डालर से ऊंची हैसियत की हैं।

उन्होंने कहा कि जोखिम लेने के लिए पूंजी की कमी को निजी इक्विटी फंडों द्वारा पूरा किया जा रहा है, जबकि दूरसंचार और बुनियादी ढांचा संपर्क से भी इन्हें मदद मिली है।

उन्होंने कहा कि यूनिकॉर्न में वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) कंपनियां अग्रणी हैं और इस क्षेत्र में पांच स्टार्टअप ऐसे है जिनका बाजार में कुल मूल्य 22 अरब डॉलर से अधिक है।

इंडियन सिक्योरिटीज रिसर्च के प्रमुख आशीष गुप्ता ने कहा कि भारतीय फिनटेक कंपनियों ने 10 अरब डॉलर की पूंजी आकर्षित की है और वे स्टार्टअप इकोसिस्टम के मामले में सबसे आगे हैं।

मिश्रा ने कहा कि यूनिकॉर्न की संख्या में और अधिक वृद्धि हो सकती है क्योंकि उद्यमी नए उपक्रमों में धन का निवेश करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 100 unicorn startups in India, valuation exceeds $ 240 billion: CS

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे