दिल्ली हिंसा में मारे गए लोगों का नाम साझा कर बॉलीवुड एक्टर का फूटा गुस्सा,लिखा- इनमें कोई भी नेता नहीं है... ये भड़का के खत्म कर देंगे

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: February 28, 2020 10:41 AM2020-02-28T10:41:55+5:302020-02-28T10:42:27+5:30

बॉलीवुड एक्टर जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) ने दिल्ली हिंसा में हुई मौत को लेकर ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है

zeeshan ayyub shares name who died in delhi violence | दिल्ली हिंसा में मारे गए लोगों का नाम साझा कर बॉलीवुड एक्टर का फूटा गुस्सा,लिखा- इनमें कोई भी नेता नहीं है... ये भड़का के खत्म कर देंगे

दिल्ली हिंसा में मारे गए लोगों का नाम साझा कर बॉलीवुड एक्टर का फूटा गुस्सा,लिखा- इनमें कोई भी नेता नहीं है... ये भड़का के खत्म कर देंगे

Highlights नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक 38 लोगों की मौत हो गई हैदिल्ली हिंसा को लेकर एक्टर जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) ने ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है

नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक 38 लोगों की मौत हो गई है जबकि 200 लोग घायल विभिन्न अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं। गृह मंत्रालय के अनुसार उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पिछले 36 घंटों में हिंसा की घटनाओं में कमी आ गई है। शुक्रवार (28 फरवरी) को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दस घंटे की ढील दी जाएगी। इस इलाके में एक महीने धारा-144 लागू है।दिल्ली हिंसा को लेकर एक्टर जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) ने ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है 

बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स इस पर लागातर ट्वीट करके अपना पक्ष रख रहे हैं।  बॉलीवुड के सितारे लगातार इन हालात को लेकर अपनी राय रख रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) ने ट्वीट करके अपना पक्ष रखा है। बॉलीवुड के यह सितारे दिल्ली की हिंसा को लेकर चिंता जता रहे हैं।अपने ट्वीट में जीशान अय्यूब ने हिंसा के दौरान अपनी जान गंवाने वाले लोगों के नाम साझा किये हैं और कहा कि इसमें किसी भी नेता का कोई नाम शामिल नहीं है।

जीशान अय्यूब ने यह ट्वीट हाल ही में किया है। जीशान के इस ट्वीट में 27 लोगों के नाम शामिल हैं। अपने ट्वीट में एक्टर ने लिखा है कि ध्यान से देखिये, इसमें किसी भी नेता का नाम नहीं है। नेता आपको भड़का के खत्म कर देंगे, होश में आइये। इस ट्वीट के जरिए जीशान ने उपद्रवियों पर और नेताओं पर निशाना साधने की कोशिश की है।


इससे पहले एक्टर नेजस्टिस एस मुरलीधर के ट्रांसफर पर भी ट्वीट किया था। ट्वीट करके लिखा कि Justice Muralidhar के ट्रान्स्फ़र के बाद बात और साफ़ हो जाती है, ये दंगे और मौतें, सरकार की आँख में बिलकुल नहीं चुभ रहीं, और इसे रोकने की हर मुमकिन कोशिश को वो जल्द से जल्द कुचल  देंगे!!

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा, सुधर रहे हैं हालात

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में किसी प्रभावित थाना क्षेत्र से पिछले 36 घंटे में कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई है। हिंसा के मामले में अब तक  514 संदिग्धों को या तो गिरफ्तार किया गया है या पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

Web Title: zeeshan ayyub shares name who died in delhi violence

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे