जज्बे को सलाम: पिता ने छोड़ा फिर भी नहीं हारी हिम्मत, कॉल सेंटर में काम कर परिवार को संभाला, अब होती है बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में गिनती

By अमित कुमार | Published: May 17, 2020 03:58 PM2020-05-17T15:58:42+5:302020-05-17T15:58:42+5:30

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने अपने पुरानी दिनों को याद करते हुए कुछ ऐसी बातों का जिक्र किया जिसे जान आप भी हैरान हो जाएंगे।

Zareen Khan Opens up About Supporting Her Family Through Financial Crisis | जज्बे को सलाम: पिता ने छोड़ा फिर भी नहीं हारी हिम्मत, कॉल सेंटर में काम कर परिवार को संभाला, अब होती है बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में गिनती

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsएक इंटरव्यू के दौरान जरीन खान ने अपनी स्ट्रगल के दिनों की कहानी शेयर की है।जरीन खान ने बताया है कि किस तरह उनके पिता ने साथ छोड़ दिया था और इसके बाद मां पूरी तरह टूट गई थीं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान आज फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बना चुकी हैं। जरीन खान को बॉलीवुड के भाइजान सलमान खान ही बॉलीवुड में लेकर आए थे। इसके अलावा जरीन की फिटनेस ट्रेनिंग में भी सलमान ने काफी मदद की थी। सलमान खान के साथ करियर की शुरुआत करने वाली जरीन खान ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।

एक इंटरव्यू के दौरान जरीन खान ने अपनी स्ट्रगल के दिनों की कहानी शेयर की है। पिंकविला को दिए इंटरव्यू में पुराने दिनों को याद करते हुए जरीन खान ने कई बातों का जिक्र किया। जरीन खान ने बताया है कि किस तरह उनके पिता ने साथ छोड़ दिया था और इसके बाद मां पूरी तरह टूट गई थीं। ऐसे में उन्होंने हिम्मत से काम लिया और अपनी मां और छोटी बहन को संभाला।

जरीने ने इस मुश्किल परिस्थितियों में मां को दिलासा देते हुए सबकुछ ठीक कर देने की बात कही। जरीन ने कहा- 'एक शाम में कुछ ऐसा हो गया कि हम सबकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई। हमारे पिता घर छोड़कर चले गए। पिता के जाने से हम सबको कई तरह की मुश्किलों से गुजरना पड़ा। हम ऐसे परिवार से नहीं थे जहां हमें विरासत में धन-दौलत मिला हो।'

उन्होंने आगे कहा- 'मैंने अपनी रोती हुई मां तो शांत कराते हुए कहा चिंता करने की कोई बात नहीं है मैं सब संभाल लूंगी। हालांकि, मां से इतनी बड़ी बात मैंने कह तो दी लेकिन मुझे खुद उस समय समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करुंगी। मैंने 12वीं पूरी कर ली थी और कॉल सेंटर में काम करना शुरू कर दिया। उस दौरान मैं 100 किलो की थी। लेकिन धीरे-धीरे चीजें व्यवस्थित होती चली गई। बता दें कि 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'वीर' से जरीन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।  

Web Title: Zareen Khan Opens up About Supporting Her Family Through Financial Crisis

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे