Yuvraj Singh Biopic: युवराज सिंह के जीवन पर बनेगी फिल्म, टी-सिरीज करेगी निर्माण, भूषण कुमार ने की घोषणा
By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: August 20, 2024 11:22 AM2024-08-20T11:22:03+5:302024-08-20T11:23:23+5:30
Yuvraj Singh Biopic: फिल्म में युवराज के जीवन और उल्लेखनीय करियर को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा। निर्माताओं के अनुसार फिल्म में युवराज का क्रिकेट के लिए प्यार, 2007 टी20 विश्व कप में लगाए गए अविस्मरणीय छह छक्के, 2011 विश्वकप में अमूल्य योगदान और दान के बाहर की उनकी जीवटता को दिखाया जाएगा।
Yuvraj Singh Biopic: पूर्व क्रिकेटरयुवराज सिंह की बायोपिक बनने जा रही है। इसका निर्माण टी-सिरीज करेगी। भूषण कुमार और रवि भागचंदका ने मंगलवार, 20 अगस्त को इसकी घोषणा की। फिल्म में युवराज के जीवन और उल्लेखनीय करियर को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा। निर्माताओं के अनुसार फिल्म में युवराज का क्रिकेट के लिए प्यार, 2007 टी20 विश्व कप में लगाए गए अविस्मरणीय छह छक्के, 2011 विश्वकप में अमूल्य योगदान और दान के बाहर की उनकी जीवटता को दिखाया जाएगा।
Relive the legend's journey from the pitch to the heart of millions—Yuvraj Singh's story of grit and glory is coming soon on the big screen! 🎬#SixSixes@yuvstrong12@ravi0404#BhushanKumar#KrishanKumar@shivchanana@neerajkalyan_24#200NotOutCinema@TSeriespic.twitter.com/53MsfVH476
— T-Series (@TSeries) August 20, 2024
फिल्म के बारे में बात करते हुए भूषण कुमार ने कहा कि युवराज सिंह का जीवन जीत और जुनून की एक आकर्षक कहानी है। एक होनहार क्रिकेटर से लेकर क्रिकेट के हीरो और फिर असल जिंदगी में हीरो बनने तक का उनका सफर वाकई प्रेरणादायक है। मैं एक ऐसी कहानी लाने के लिए रोमांचित हूं जिसे बड़े पर्दे पर बताया और सुना जाना चाहिए और उनकी असाधारण उपलब्धियों का जश्न मनाना चाहिए।
बायोपिक की घोषणा पर युवराज ने कहा कि मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूँ कि मेरी कहानी भूषण जी और रवि द्वारा दुनिया भर में मेरे लाखों प्रशंसकों को दिखाई जाएगी। क्रिकेट मेरे लिए सबसे बड़ा प्यार और सभी उतार-चढ़ावों के दौरान ताकत का स्रोत रहा है। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म दूसरों को अपनी चुनौतियों से उबरने और अटूट जुनून के साथ अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करेगी।
बता दें कि पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह बांए हाथ के शानदार बल्लेबाज और फिरकी गेंदबाज रहे। अपने क्रिकेट करियर में उन्होंने भारत के लिए कई शानदार पारियां खेलीं। 2007 टी20 विश्वकप हो या 2011 का वनडे विश्वकप। दोनों में युवराज ने असाधारण प्रदर्शन किया। 2007 टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में फ्लिंटॉफ की गेंद पर लगए गए लगातार 6 छक्कों को आज भी याद किया जाता है। 2011 विश्वकप में युवराज प्लेयर ऑफ द सिरीज रहे। लेकिन इसके तुरंत बाद पता चला कि उन्हें कैंसर है। युवराज ने कैंसर की जंग भी जीती और दोबारा क्रिकेट के मैदान में वापसी की। अब युवराज के जीवन की कहानी लोग जल्दी ही बड़े पर्दे पर देख सकेंगे।