जब कटते-कटते रह गई ऋतिक रोशन की ग्यारहवीं उंगली, पिता ने ऑपरेशन की कर दी थी तैयारी तभी...

By अनिल शर्मा | Updated: July 31, 2021 17:26 IST2021-07-31T16:48:19+5:302021-07-31T17:26:43+5:30

राकेश ऋतिक के डांस का एक वीडियो बनाना चाहते थे। लेकिन बार-बार फ्रेम में उनकी ग्यारवीं उंगली आ जाती थी। राकेश रोशन ने ऑपरेशन कर उंगली को हटाने को सोचा। ऑपरेशन कर ऋतिक की 11वीं उंगली को हटाने की तैयारी हुई लेकिन...

When Hrithik Roshan's eleventh finger kept getting cut his father rakesh roshan had done the operation | जब कटते-कटते रह गई ऋतिक रोशन की ग्यारहवीं उंगली, पिता ने ऑपरेशन की कर दी थी तैयारी तभी...

जब कटते-कटते रह गई ऋतिक रोशन की ग्यारहवीं उंगली, पिता ने ऑपरेशन की कर दी थी तैयारी तभी...

Highlightsराकेश रोशन ऋतिक की 11वीं उंगली को कटवाना चाहते थे'कहो ना प्यार है' के दौरान उन्हें लगता था कि ऋतिक की ग्याहरवीं उंगली दिक्कतें पैदा कर रही हैऋतिक की मां पिंकी रोशन 11वीं उंगली को सौभाग्य की निशानी मानती थीं

दुनिया में ऐसे बहुत से लोग मिल जाएंगे जिनकी हाथ में एक उंगली ज्यादा मिलती है, तो कोई पैरों में  ज्याद उंगली के साथ जन्म लेता है। इन्हीं लोगों में से एक हैं बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन। हम सभी लोग जानते हैं कि ऋतिक रोशन के हाथ में 10 की बजाय 11 उंगलियां हैं। और यह 11वीं उंगली उनके लॉन्च के दौरान मुसीबत बन गई थी। नौबत ये आ गई थी कि पिता राकेश रोशन ने 11वीं उंगली को ऑपरेशन कर निकालने का पूरा मन बना चुके थे।

राकेश रोशन को यह लगता था कि ऋतिक की 11वीं उंगली उनको बॉलीवुड में  लॉन्च करने में दिक्कतें पैदा करेगी। उनका ख्याल था कि इससे ऋतिक की इमेज खराब हो सकती है। यही वजह थी कि जब अपनी फिल्म ‘कहो न प्यार है’ के जरिए ऋतिक को लॉन्च करने जा रहे थे, ग्यारहवीं उंगली को कटवाने का फैसला किया। लेकिन इसी दौरान  कुछ ऐसा हुआ कि ऋतिक की ये  ग्यारवीं उंगली कटने से बच गई। 

दरअसल राकेश ऋतिक के डांस का एक वीडियो बनाना चाहते थे। लेकिन बार-बार फ्रेम में उनकी ग्यारवीं उंगली आ जाती थी। राकेश रोशन ने ऑपरेशन कर उंगली को हटाने को सोचा। ऑपरेशन कर ऋतिक की 11वीं उंगली को हटाने की तैयारी हुई लेकिन ऑपरेशन से ठीक पहले कुछ ऐसा हुआ की उंगली नहीं कट पाई। 

बता दें ऋतिक की उंगली का ऑपरेशन होने ही वाला था कि इसके पहले ऋतिक की मां पिंकी रोशन सीधे अस्पताल आ पहुंची। जब पिंकी रोशन को ऋतिक की उंगली हटाने की बात पता चली तो वह राकेश रोशन और ऋतिक पर खूब नाराज हुईं। उन्होंने कहा कि जब बेटे को ईश्वर ने ही ग्यारह उंगली दी तो हम कौन होते है इसे हटाने वाले? ऋतिक की मां पिंकी 11वीं उंगली को सौभाग्य की निशानी मानती थीं। उनकी जिद्द के कारण राकेश और ऋतिक को बिना ऑरेशन किए अस्पताल से वापस लौटना पड़ा। 

इस तरह ऋतिक की ग्यारवीं ऊँगली कटने से तो बच गई। हालांकि कहो ना प्यार है के दौरान ऋतिक हीन भावना का अनुभव करते रहे और पूरी फिल्म में अपनी इस उंगली को छुपाने की कोशिश करते रहे। हालांकि जब फिल्म हिट हुई तो वे इस बारे में सोचना ही छोड़ दिए। जानकर हैरानी होगी कि फिल्म के ज्यादातर सीन में ऋतिक 11वीं उंगली के कारण ही ग्लव्स पहने नजर आते हैं।

Web Title: When Hrithik Roshan's eleventh finger kept getting cut his father rakesh roshan had done the operation

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे