विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' दोबारा रिलीज होगी, इस दिन आएगी सिनेमाघरों में
By शिवेंद्र राय | Published: January 18, 2023 03:54 PM2023-01-18T15:54:41+5:302023-01-18T15:56:50+5:30
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' 1990 के दशक में कश्मीर से हुए कश्मीरी पंडितों के पलायन पर केंद्रित है जिसमें मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार और अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने मुख्य भूमिका निभाई है।
नई दिल्ली: फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होने वाली है। इस बात की जानकारी खुद विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर के दी है। ट्विटर पर 'द कश्मीर फाइल्स' का पोस्टर शेयर करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, "द कश्मीर फाइल्स" को दोबारा 19 जनवरी को रिलीज किया जा रहा है। उस दिन कश्मीरी हिंदू नरसंहार दिवस है। यह पहली बार है कि कोई फिल्म साल में दो बार रिलीज हो रही है। अगर आप बड़े पर्दे पर इसे देखने में चूक गए हैं तो अभी टिकट्स बुक कर लें।"
ANNOUNCEMENT: #TheKashmirFiles is re-releasing on 19th January - The Kashmiri Hindu Genocide Day. This is the first time ever a film is releasing twice in a year. If you missed watching it on BIG SCREEN, book your tickets NOW👇. https://t.co/LP0NKokbaehttps://t.co/J7s03w8P31pic.twitter.com/TNxhq0L68V
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) January 18, 2023
फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले अनुपम खेर ने भी इस जानकारी को ट्वीटर पर शेयर किया और लिखा कि शायद यह पहली बार हो रहा है जब कोई फिल्म एक साल के अंदर दूसरी बार रिलीज हो रही है। श्रद्धांजलि देने के लिए फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को कल कृपया जरूर देखें।
Probably for the first time a film releases a second time in the same year. Please watch #TheKashmirFiles releasing tomorrow again to pay tribute to #33YearsOfKPEXodus!🙏💔 pic.twitter.com/neXPYxniVx
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 18, 2023
बता दें कि 'द कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च 2022 को रिलीज हुई थी और 20 से 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। 'द कश्मीर फाइल्स' ने 340 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। विवेक अग्निहोत्री की ये फिल्म 1990 के दशक में कश्मीर से हुए कश्मीरी पंडितों के पलायन पर केंद्रित है जिसमें मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार और अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने मुख्य भूमिका निभाई है।
फिल्म को लेकर हो चुका है विवाद
अपनी रिलीज के बाद से ही यह फिल्म विवादों में है। हाल ही में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के जूरी हेड इजरायली फिल्मकार नदाव लैपिड ने 'द कश्मीर फाइल्स' को वल्गर और प्रोपेगेंडा फिल्म करार दिया था। उन्होंने कहा था कि मैं इस तरह के फिल्म समारोह में ऐसी फिल्म को देखकर हैरान हूं। नदाव लैपिड के बयान पर जमकर हंगामा हुआ था और इस मामले में इजरायल के भारत में राजदूत नाओर गिलोन को सफाई देनी पड़ गई थी। नाओर गिलोन ने नदाव लैपिड के बयान को निजी बताया था और लैपिड को फटकार लगाते हुए कहा था कि आपको शर्म आनी चाहिए।