साउथ स्टार विजय देवरकोंडा की बहुचर्चित फिल्म वर्ल्ड फेमस लवर का ट्रेलर पर्दे पर रिलीज हो गया है। हाल ही में फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था। जिसके बाद फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज किया गया है। फिल्म 14 फरवरी 2020 को रिलीज होने वाली है।
वर्ल्ड फेमस लवर ट्रेलर का फैंस फिल्म के पोस्टर के बाद से ही इंतजार था। फिल्म के ट्रेलर में एक बार फिर से विजय देवरकोंडा को दमदार लुक देखने को मिल रहा है। विजय फिल्म में एक आशिक के रोल में नजर आ रहे हैं।
इस फिल्म में विजय देवरकोंडा के साथ राशी खन्ना, ऐश्वर्या राजेश, कैथरीन ट्रसा और इजाबेल लेइट लीड रोल में नजर आएंगीवर्ल्ड फेमस लवर तेलुगु फिल्म है जो रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। विजय की पिछली फिल्म डियर कॉमरेड भी रोमांटिक ड्रामा थी और इस फिल्म को भी काफी पसंद किया गया थाय़ वर्ल्ड फेमस लवर के बाद विजय देवरकोंडा जयललिता की बॉयोपिक थलाईवी में भी नजर आएंगे।