कानपुर पुलिस ने अभिनेता वरुण धवन की बाइक का चालान काट की बड़ी गलती, इस वजह से बाद में करना पड़ा रद्द
By अनिल शर्मा | Published: April 21, 2022 02:40 PM2022-04-21T14:40:57+5:302022-04-21T14:57:13+5:30
वरुण धवन की बाइक का चालान काटने के बाद मामला सोशल मीडिया पर छाया रहा। लोगों ने कानपुर पुलिस को ट्रोल करना शुरू कर दिया जिसके बाद उसे चालान को रद्द करना पड़ा।
कानपुरः हाल ही में बवाल के सेट से वरुण धवन की एक तस्वीर लीक हुई थी। फिल्म के फर्स्ट लुक में उन्हें कानपुर की सड़कों पर एक क्रूजर बाइक की सवारी करते हुए दिखाया गया है जहां फिल्म की शूटिंग चल रही है। अभिनेता को ग्रे ट्राउजर के साथ नीले रंग की कॉलर वाली शर्ट में देखा गया था। वरुण इस दौरान बिना हेलमेट के ही बाइक चलाते दिखे थे जिसपर कानपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनका चालान काट दिया।
वरुण की बाइक का चालान काटने के बाद मामला सोशल मीडिया पर छाया रहा। लोगों ने कानपुर पुलिस को ट्रोल करना शुरू कर दिया जिसके बाद उसे चालान को रद्द करना पड़ा। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता वरुण धवन द्वारा शहर में बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने को लेकर काटा गया चालान रद्द किया गया है। रिपोर्ट में कानपुर (उत्तर प्रदेश) के डीसीपी ट्रैफिक संकल्प शर्मा के हवाले से इसकी पुष्टि की गई है।
संकल्प शर्मा ने बताया कि वरुण धवन का चालान आज 20 अप्रैल को रद्द किया गया। कनौर के ट्रैफिक डीसीपी ने कहा कि जिस बाइक का चालान किया गया वह एक फिल्म की शूटिंग से संबंधित थी और इसके लिए अनुमति ली गई थी। 16 अप्रैल को वरुण धवन अपनी फिल्म बवाल की शूटिंग कर रहे थे, तभी उनका बिना हेलमेट बाइक चलाने के लिए चालान कर दिया गया।
रिपोर्ट के मुताबिक, शूटिंग के लिए इस्तेमाल बाइक पर लगी नंबर प्लेट उन्नाव निवासी प्रमोद कुमार के नाम दर्ज है। फिल्म की शूटिंग के लिए इसकी अनुमति ली गई थी। यही वजह है कि चालान काटने के बाद कानपुर पुलिस की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की गई।
गौरतलब है कि मेगा-कैनवास फिल्म बवाल की शूटिंग तीन अलग-अलग स्थानों और पांच यूरोपीय देशों में की जाएगी, जिसमें पेरिस भी शामिल है। फिल्म वरुण धवन और जान्हवी कपूर के बीच सिजलिंग केमिस्ट्री को दिखाया जाएगा। साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित बवाल 7 अप्रैल, 2023 को रिलीज होगी।