टीवी एक्ट्रेस नुपूर अलंकार फंसी बड़ी मुसीबत में, गहने बेचकर और लोगों से पैसे उधार मांगकर कर रही हैं गुजारा

By ज्ञानेश चौहान | Published: October 10, 2019 03:34 PM2019-10-10T15:34:39+5:302019-10-10T15:36:03+5:30

नुपूर टीवी के फेमस शो 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' और 'घर की लक्ष्मी' जैसे सीरियल में एक्टिंग कर चुकी हैं। लेकिन महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक की वजह से आज आर्थिक परेशानियों से जूझ रही हैं।

TV actress nupur alankar on pmc bank collapse said he has to borrow money from others | टीवी एक्ट्रेस नुपूर अलंकार फंसी बड़ी मुसीबत में, गहने बेचकर और लोगों से पैसे उधार मांगकर कर रही हैं गुजारा

टीवी एक्ट्रेस नुपूर अलंकार फंसी बड़ी मुसीबत में, लोगों से पैसे उधार मांगने की आई नौबत

Highlightsनुपूर अब तक लोगों से 50 हजार रुपए उधर ले चुकी हैं।पैसों की कमी पूरी करने के लिए गहने भी बेचने पड़ रहे हैं।

टीवी और फिल्म जगत में कई ऐसे लोग हैं जिनके सितारे कभी गर्दिश में हुआ करते थे लेकिन आज उनकी हालत बेहद खराब है। कई लोग तो खाने तक को मोहताज हैं। हाल ही में ऐसी ही एक खबर सामने आई है। टीवी जगत की एट्रेस नुपूर अलंकार इन दिनों बेहद बुरे हालातों से गुजर रही हैं। उनकी ये हालत पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक की वजह से हुई है।

ये है मामला

मामला कुछ यूं है कि नुपूर अलंकार का बैंक अकाउंट पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक में है और हाल ही में इस बैंक के लेनदेन पर आरबीआई ने 6 महीनों के लिए रोक लगा दी है। इसके बाद कोई भी व्यक्ति इस बैंक से 25 हजार रुपए से ज्यादा पैसा नहीं निकाल सकते। इस वजह से नुपूर आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं। नुपूर अब तक लोगों से 50 हजार रुपए उधर ले चुकी हैं।



 

मां और ससुर हैं बीमार

मीडिया को दिए इंटरव्यू में नुपूर ने बताया कि उनकी मां और ससुर की तबियत खराब है। उनके इलाज के लिए वो बैंक से पैसा नहीं निकाल पा रही हैं। मां को ऑक्सीजन लगी हुई है। मेरे ससुर की हाल ही में सर्जरी हुई है। हम लोग एटीएम और बैंक से पैसा नहीं निकाल पा रहे है, क्योंकि हमारे खाते फ्रीज कर दिए गए हैं और एटीएम कार्ड काम नहीं कर रहे हैं।

गहने बेचने की नौबत आई

नुपूर ने बताया कि मुझे लोगों से उधार लेना पड़ा रहा है। मुझे अपने गहने तक बेचने पड़े। उन्होंने आगे कहा कि अगर ये विवाद खत्म नहीं होता है तो मुझे अपने घर का सामान भी बेचना पड़ सकता है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र के पीएमसी बैंक में हुए घोटाले के कारण कई लोगों का रुपये फंस गया है। लोग परेशान हैं और मांग कर रहे हैं कि घोटाले के आरोपी को सजा दी जाए।


Web Title: TV actress nupur alankar on pmc bank collapse said he has to borrow money from others

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे