पीएम मोदी ने 3 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन तो एक्ट्रेस ने साधा निशाना, कहा-कुछ था क्या? कुछ भी, जिससे कुछ उम्मीद...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: April 14, 2020 02:43 PM2020-04-14T14:43:31+5:302020-04-14T14:43:31+5:30

टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संबोधन के बाद ट्वीट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है

tv actress kaivta kaushik reaction on pm narendra modi | पीएम मोदी ने 3 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन तो एक्ट्रेस ने साधा निशाना, कहा-कुछ था क्या? कुछ भी, जिससे कुछ उम्मीद...

पीएम मोदी ने 3 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन तो एक्ट्रेस ने साधा निशाना, कहा-कुछ था क्या? कुछ भी, जिससे कुछ उम्मीद...

Highlights कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने ट्वीट किया हैअपने ट्वीट में कविता कौशिक ने कहा कि स्पीच में कुछ नया था क्या

आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया है। मोदी ने कहा कि देश में अब 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा। पीएम मोदी ने कहा, देश में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है। पीएम ने कहा हम सभी को, हर देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा। इस दौरान हमें अनुशासन का उसी तरह पालन करना है, जैसे हम करते आ रहे हैं। ऐसे में पीएम के इस ऐलान पर टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने निशाना साधा है।

कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने ट्वीट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। अपने ट्वीट में कविता कौशिक ने कहा कि स्पीच में कुछ नया था क्या, क्या मैंने कुछ मिस किया, ऐसा जिससे उम्मीद की जा सकती हो? लोग कविता के इस ट्वीट पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

कविता ने पीएम मोदी के द्वारा 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाए जाने पर ट्वीट किया है। एक्ट्रेस ने लिखा है कि  क्या मैंने कुछ मिस किया? स्पीच में कुछ नया था क्या? लॉकडाउन को मई के पहले सप्ताह तक बढ़ाने और कुछ केस के अलावा, जिसे राज्य प्रतिनिधियों ने पहले ही घोषित कर दिया है, इसके अलावा कुछ था क्या? कुछ भी, जिससे कुछ उम्मीद बंधे?"


इसके अलावा कविता ने एक और ट्वीट किया और लिखा भारत में यह असमानता दिल दहला देने वाली है। कुछ हफ्ते पहले एक स्वागत पर करोड़ों खर्च किया गया, जिसे पूरी तरह से अनदेखा कर दिया गया था। कविता के इन ट्वीट्स पर लोग तरह तरह से प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

पीएम मोदी ने इन 7 बातों का ध्यान रखने के लिए कहा

-अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें, विशेषकर ऐसे व्यक्ति जिन्हें पुरानी बीमारी हो, उनकी हमें अतिरिक्त सेवा करनी है, उन्हें कोरोना से बहुत बचाकर रखना है
-लॉकडाउन और सामाजिक की लक्ष्मण रेखा का पूरी तरह पालन करें, घर में बने फेसकवर या मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें
-अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए, आयुष मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें, गर्म पानी, काढ़ा, इनका निरंतर सेवन करें
-कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने में मदद करने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल एप जरूर डाउनलोड करें, दूसरों को भी इस एप को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें
-जितना हो सके उतने गरीब परिवार की देखरेख करें, उनके भोजन की आवश्यकता पूरी करें
-आप अपने व्यवसाय, अपने उद्योग में अपने साथ काम करे लोगों के प्रति संवेदना रखें, किसी को नौकरी से न निकालें
-देश के कोरोना योद्धाओं, हमारे डॉक्टर- नर्सेस, सफाई कर्मी-पुलिसकर्मी का पूरा सम्मान करें

Web Title: tv actress kaivta kaushik reaction on pm narendra modi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे