आदिवासियों का दर्द नहीं दिखा, जय भीम में हिंदी भाषी को थप्पड़ मारने को लेकर हुए विवाद पर बोले प्रकाश राज

By अनिल शर्मा | Published: November 8, 2021 08:29 AM2021-11-08T08:29:45+5:302021-11-08T08:42:40+5:30

विवादित सीन के बारे में बताते हुए प्रकाश राज ने आगे कहा कि 'एक व्यक्ति को स्थानीय भाषा पता होने के बावजूद वह हिंदी में बोलकर उसका उपाय ढूंढने का प्रयास करता है। इसपर सामने वाले व्यक्ति की क्या प्रतिक्रिया होगी, वहीं दिखाई गई है।

tribals pain not show prakash raj said on the controversy over slapping a hindi speaker in jai bhim | आदिवासियों का दर्द नहीं दिखा, जय भीम में हिंदी भाषी को थप्पड़ मारने को लेकर हुए विवाद पर बोले प्रकाश राज

आदिवासियों का दर्द नहीं दिखा, जय भीम में हिंदी भाषी को थप्पड़ मारने को लेकर हुए विवाद पर बोले प्रकाश राज

Highlightsसीन को लेकर हुए विवाद पर अब प्रकाश राज ने अपनी सफाई दी हैप्रकाश राज ने कहा, आलोचकों ने अन्याय के बारे में दिल दहलाने वालीं बातें महसूस नहीं कीं

तमिलनाडुः तमिल सुपरस्टार सूर्या की नवीनतम रिलीज जय भीम को दर्शकों, मशहूर हस्तियों और आलोचकों का अपार प्यार मिल रहा है। हालांकि, सोशल मीडिया इस फिल्म के एक खास सीन को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई। सीन में प्रकाश राज एक हिंदी भाषी को थप्पड़ मारते हैं और उससे तमिल में बोलने को कहते हैं। लोगों ने इस सीन को साझा कर अपनी आपत्ति दर्ज कराई।

सीन को लेकर हुए विवाद पर अब प्रकाश राज ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा कि फिल्म में आलोचकों को आदिवासियों का दर्द नहीं दिखा। उन्होंने कहा, आलोचकों ने अन्याय के बारे में दिल दहलाने वालीं बातें महसूस नहीं कीं। उन्होंने सिर्फ एक थप्पड़ देखा। इससे उनके एजेंडा का पता चलता है।

विवादित सीन के बारे में बताते हुए प्रकाश राज ने आगे कहा कि 'एक व्यक्ति को स्थानीय भाषा पता होने के बावजूद वह हिंदी में बोलकर उसका उपाय ढूंढने का प्रयास करता है। इसपर सामने वाले व्यक्ति की क्या प्रतिक्रिया होगी, वहीं दिखाई गई है।

 जय भीम फिल्म का निर्देशन डीजे ज्ञानवेल ने किया है। वहीं फिल्म में प्रकाश राज की भी अहम भूमिका है। जय भीम अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग हो रही है। फिल्म में सूर्या, लिजोमोल जोस, प्रकाश राज और राव रमेश जैसे अन्य कलाकार हैं।

Web Title: tribals pain not show prakash raj said on the controversy over slapping a hindi speaker in jai bhim

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे