थिएटरों में दर्शकों को खींचने के लिए कहानी पर निर्भर रहना होगा- तापसी पन्नू

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: March 26, 2019 08:46 AM2019-03-26T08:46:40+5:302019-03-26T08:46:40+5:30

तापसी पन्नू साउथ की फिल्मों में अपने जलवे बिखेरने के बाद बॉलीवुड में भी अपना एक मुकाम बना चुकी हैं

to draw an audience in theaters you have to depend on story taapsee pannu | थिएटरों में दर्शकों को खींचने के लिए कहानी पर निर्भर रहना होगा- तापसी पन्नू

थिएटरों में दर्शकों को खींचने के लिए कहानी पर निर्भर रहना होगा- तापसी पन्नू

तापसी पन्नू साउथ की फिल्मों में अपने जलवे बिखेरने के बाद बॉलीवुड में भी अपना एक मुकाम बना चुकी हैं. इसके बावजूद वह खुद को बड़ी स्टार नहीं मानती. तापसी अपने काम की ओर दर्शकों का ध्यान खींचने के लिए कहानी को अहम मानती हैं. फिल्म के डायलॉग भी दमदार होने चाहिए.

तापसी की फिल्म चाहे 'नाम शबाना' हो, 'पिंक', 'मुल्क' या हाल में रिलीज 'बदला' हो, उनके डायलॉगों ने इन फिल्मों को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई है. तापसी ने कहा कि दर्शकों से मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया ने एक कलाकार के तौर पर उनके आत्मविश्वास को मजबूत किया है. उन्होंने कहा, ''लोग मेरी फिल्मों के जरिए धीरे-धीरे मेरी एक छवि बनाने की कोशिश कर रहे हैं. मैं धीरे-धीरे दर्शकों का विश्वास हासिल करने की कोशिश कर रही हूं.

जिस दिन विश्वास हासिल कर लूंगी तो मैं उम्मीद कर सकती हूं कि मेरी फिल्में रिलीज से पहले भी चर्चा में आएंगी. फिलहाल तो मुझे कहानी पर निर्भर रहना होगा.'' तापसी के अनुसार, दर्शक महिला केंद्रित फिल्मों का स्वागत कर रहे हैं और यह बॉलीवुड की हीरोइन बनने का अच्छा वक्त है.

Web Title: to draw an audience in theaters you have to depend on story taapsee pannu

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे