Siya Kakkar Suicide: परिवार वालों का दावा- धमकियों से परेशान होकर सिया कक्कड़ ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

By अमित कुमार | Published: June 26, 2020 10:57 AM2020-06-26T10:57:06+5:302020-06-26T10:57:06+5:30

16 वर्षीय टिक-टॉक स्टार सिया कक्कड़ द्वारा गुरुवार को सुसाइड करने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लगातार फैंस इसके पीछे की वजह जानने की कोशिश कर रहे हैं।

TikTok star Siya Kakkar suicide Delhi Police investigating case | Siya Kakkar Suicide: परिवार वालों का दावा- धमकियों से परेशान होकर सिया कक्कड़ ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर थीं सिया। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsपुलिस ने इस मामले को सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड से भी जोड़कर देखने की कोशिश की।सिया को किस बात का डिप्रेशन था इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।सुसाइड की वजह सामने लाने के लिए पुलिस लगातार छानबीन में जुटी हुई है। 

टिकटॉक स्टार सिया कक्कड़ की आत्महत्या की जांच-पड़ताल दिल्ली पुलिस कर रही है। पुलिस महज 16 साल की उम्र में आत्महत्या करने के पीछे की वजह को तलाश को करने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने इस मामले को सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड से भी जोड़कर देखने की कोशिश की। लेकिन सुशांत की आत्महत्या से सिया कक्कड़ की मौत का कोई लिंक सामने नहीं आया। पुलिस ने एक्ट्रेस के सेलफोन को आगे जांच के लिए भेज दिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिया डिप्रेशन में थीं। हालांकि सिया को किस बात का डिप्रेशन था इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। पुलिस को सिया के घर से कुछ जरूरी दस्तावेज मिले हैं। जिसको लेकर छानबीन की जा रही है। सिया के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। सुसाइड की वजह सामने लाने के लिए पुलिस लगातार छानबीन में जुटी हुई है। 

सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर थीं सिया

जिला पुलिस उपायुक्त अमित शर्मा का कहना है कि फिलहाल पोस्टमार्टम कराकर सिया का शव परिवार को सौंप दिया गया है। वहीं पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से सिया को सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही थीं। टिकटॉक पर सिया कक्कड़ के 11 लाख और इंस्टाग्राम पर करीब एक लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह सोशल मीडिया पर कितनी पॉपुलर थी। 

मौत से पहले अच्छे मूड में दिखाई दे रही थी सिया कक्कड़

सिया कक्कड़ ने अपने काम को देखने के लिए एक मैनेजर अर्जुन सरीन को रखा हुआ था। इस मामले में फोटोग्राफर विरल भयानी के एक पोस्ट के अनुसार, सिया के मैनेजर अर्जुन सरीन से उनकी बात हुई थी। अर्जुन ने विरल को बताया था कि बुधवार रात तक सिया अच्छे मूड में थीं। एक गाने को लेकर दोनों की बात भी हुई थी। अर्जुन ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि आखिर सिया ने आत्महत्या क्यों की।

Web Title: TikTok star Siya Kakkar suicide Delhi Police investigating case

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे