सामने आई टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी अलग होने की असल वजह, इस कारण से हुआ ब्रेकअप
By मनाली रस्तोगी | Published: July 29, 2022 11:58 AM2022-07-29T11:58:13+5:302022-07-29T11:59:42+5:30
दिशा पाटनी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही प्रोजेक्ट के, योधा और केटीना में नजर आने वाली हैं। वहीं, टाइगर श्रॉफ गनपथ और स्क्रू ढीला में दिखाई देंगे।
मुंबई: पिछले कुछ समय से बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपने ब्रेकअप को लेकर लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं। ऐसी काफी रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिसमें उनके अलग होने की बात की गई है, जिसके बारे में जानकर फैंस निराश हैं। हालांकि, कभी भी इस कपल ने अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात नहीं की और हमेशा खुद को एक-दूसरे का अच्छा दोस्त बताया।
वहीं, अब एक रिपोर्ट के अनुसार दोनों के अलग होने की असल वजह सामने आई है। Etimes की ताजा रिपोर्ट की मानें तो दिशा पाटनी शादी करने के मूड में थी, जबकि टाइगर श्रॉफ अभी इसके लिए तैयार नहीं थे, जिसकी वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया। दिशा और टाइगर के एक दोस्त ने बताया, "दिशा ने टाइगर से शादी करने की इच्छा जताई, लेकिन वो अभी इसके लिए तैयार नहीं हैं। एक्ट्रेस ने कई बार टाइगर से शादी की बात की, लेकिन उन्होंने बार नहीं, अभी नहीं कहा। दिशा शादी करना चाहती थीं लेकिन टाइगर अभी ऐसी कोई कमिटमेंट नहीं करना चाहते।"
फिलहाल, दिशा पाटनी के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' आज बड़े बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में उनके साथ तारा सुतरिया, अर्जुन कपूर और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म के अलावा दिशा जल्द ही प्रोजेक्ट के, योधा और केटीना में नजर आने वाली हैं। वहीं, टाइगर श्रॉफ गनपथ और स्क्रू ढीला में दिखाई देंगे।