'द कश्मीर फाइल्स' को कर्नाटक में भी किया गया टैक्स फ्री, सीएम बोम्मई ने कश्मीरी पंडितों के लिए कही बड़ी बात

By रुस्तम राणा | Published: March 14, 2022 05:03 PM2022-03-14T17:03:11+5:302022-03-14T17:12:27+5:30

इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी तारीफें की जा रहीं है। फिल्म 90 के दशक में जम्मू-कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के पलायन की पृष्टभूमि पर बनी है।

The Kashmir Files Declared tax-free in the state says Karnataka | 'द कश्मीर फाइल्स' को कर्नाटक में भी किया गया टैक्स फ्री, सीएम बोम्मई ने कश्मीरी पंडितों के लिए कही बड़ी बात

'द कश्मीर फाइल्स' को कर्नाटक में भी किया गया टैक्स फ्री, सीएम बोम्मई ने कश्मीरी पंडितों के लिए कही बड़ी बात

Highlightsप्रमोद सावंत ने कहा, गोवा में की जाएगी फिल्म टैक्स फ्रीसोशल मीडिया पर हो रही हैं फिल्म फी खूब तारीफें

मध्य प्रदेश, हरियाणा और  गुजरात राज्य के बाद सोमवार को कर्नाटक में भी 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। गोवा में भी इस फिल्म को कर मुक्त किया जाएगा। फिल्म देखने के बाद गोवा के पूर्व सीएम और भाजपा नेता प्रमोद सावंत ने कहा, 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को गोवा में कर-मुक्त घोषित किया जाएगा। जम्मू-कश्मीर में 1990 में कश्मीरी पंडितों के जीवन पर आधारित है।

इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी तारीफें की जा रहीं है। फिल्म 90 के दशक में जम्मू-कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के पलायन की पृष्टभूमि पर बनी है। इस फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी ने अभिनय किया है। 

वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने फिल्म को लेकर कहा, कश्मीर फाइल्स फिल्म 80 और 90 के दशक के दौरान कश्मीर में जो कुछ हुआ उसके बारे में सच्चाई पेश करती है। मुझे उम्मीद है कि सभी कश्मीरी पंडितों को उनकी जमीन, संपत्ति वापस मिल जाएगी और वे वहीं बस जाएंगे। राज्य में फिल्म को कर मुक्त घोषित किया गया।  
 

अन्य राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग उठ रही है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, यहां तक की महाराष्ट्र में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग उठ रही है। बीते रविवार को गुजरात मुख्यमंत्री कार्यालय से इस बात की जानकारी दी गई है कि राज्य में फिल्म को कर मुक्त किया गया है। 

इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया था। इंदौर में बीजेपी प्रवक्ता उमेश शर्मा ने लोगों को फिल्म दिखाने के लिए पूरा थिएटर बुक कर दिया था। शुक्रवार को जब फिल्म रिलीज हुई तो इंदौर में फिल्म देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे। वहीं हरियाणा सरकार ने भी इस फिलम को टैक्स फ्री कर दिया है। 

Web Title: The Kashmir Files Declared tax-free in the state says Karnataka

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे