Teacher Day 2019: बॉलीवुड के 10 ऐसे डायलॉग जो गुदगुदाकर भी दे जाते हैं हर किसी को सीख

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 5, 2019 07:04 AM2019-09-05T07:04:44+5:302019-09-05T07:04:44+5:30

एक गुरु और शिष्य के बीच का रिश्ता सबसे पवित्र माना जाता है। एक गुरु हमेशा अपने शिष्य के पीछे ढाल की तरह खड़ा रहता है।

Teachers Day 2019 Special: bollywood famous dialogue relate to teachers day | Teacher Day 2019: बॉलीवुड के 10 ऐसे डायलॉग जो गुदगुदाकर भी दे जाते हैं हर किसी को सीख

Teacher Day 2019: बॉलीवुड के 10 ऐसे डायलॉग जो गुदगुदाकर भी दे जाते हैं हर किसी को सीख

 गुरु-शिष्य परंपरा भारत की संस्कृति का एक अहम और पवित्र हिस्सा है। जीवन में माता-पिता का स्थान कभी कोई नहीं ले सकता, क्योंकि वे ही हमें इस रंगीन खूबसूरत दुनिया में लाते हैं। कहा जाता है कि जीवन के सबसे पहले गुरु हमारे माता-पिता होते हैं। एक गुरु और शिष्य के बीच का रिश्ता सबसे पवित्र माना जाता है। एक गुरु हमेशा अपने शिष्य के पीछे ढाल की तरह खड़ा रहता है। वो शिक्षक की है जो हर कदम पर अपने शिष्यों को कुछ नया सिखा जाता है। भारत में हर साल आज यानी 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। बॉलीवुड में भी टीचर्स डे का बेहद खास महत्व होता है। कई फिल्मों में टीचर और स्टूडेन्ट्स के रिश्ते को बखूबी से दिखाया गया है। कुछ ऐसे डायलॉग भी हिन्दी सिनेमा में लिखे गए हैं जो इस रिश्ते को दिखाते हैं। ये डायलॉग ना सिर्फ लोगों को गुदगुदाते हैं बल्कि कहीं ना कहीं शिक्षा भी दे जाते हैं। आप भी पढ़िए हिन्दी सिनेमा के ये फेमस डायलॉग्स। 

1. 'अब प्यार न हुआ तुम्हारा, यूपीएससी का एग्जाम हो गया है... दस साल से क्लियर ही नहीं हो रहा है'


फिल्म: रांझणा
 

2. 'जिस स्कूल में तूने ये सब सीखा है ना... उसका हेडमास्टर आज भी मुझसे ट्यूशन लेता है'


फिल्म: वांटेड
 

3. 'पढ़ोगे लिखोगे तो होगे खराब... खेलोगे कूदोगे तो बनोगे नवाब'

फिल्म: एम. एस. धोनी

4. 'टीचर्स सिर्फ रूल्स सिखाता है... लेकिन विनर्स, विनर्स रूल्स बनाते है'


 

फिल्म: स्टूडेंट ऑफ द ईयर
 

5. 'गुरु को बड़ा उसका शिष्य बनाता है'

फिल्म: शूटआउट एट वडाला
 

6. 'खींचे हुए कान से मिला हुआ ज्ञान... हमेशा याद रहता है'


फिल्म: राजानटवर लाल
 

7. 'एग्जाम के सवाल का जवाब तो हर कोई देता है... लेकिन असली हीरो वो है जो जिंदगी का जवाब दे'


 

फिल्म: डेंजरस खिलाड़ी
 

8. 'इंटेलिजेंस और परफॉर्मेंस... बैकग्राउंड का मोहताज नहीं होता'

फिल्म: आरक्षण
 

9. 'गुरु सिर्फ ज्ञान ही नहीं देता... बल्कि अज्ञान भी दूर करता है'

फिल्म: शिरडी के साई बाबा
 

10. 'लिखना पढ़ना तो स्कूल में सिखाया जाता है... लेकिन इंसानियत स्कूल में नहीं संस्कारों से आती है'

फिल्म: रामपुर का लक्ष्मण

Web Title: Teachers Day 2019 Special: bollywood famous dialogue relate to teachers day

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे