तापसी पन्नू की लूप लपेटा को मिल सकता है कोविड-19 बीमा, प्रोड्यूसर्स कर रहे प्लानिंग

By मनाली रस्तोगी | Published: July 11, 2020 02:05 PM2020-07-11T14:05:06+5:302020-07-11T16:21:54+5:30

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की आगामी फिल्म 'लूप लपेटा' (Looop Lapeta) बॉलीवुड में कोविड -19 (COVID-19) बीमा पाने वाली फिल्म हो सकती है।

Taapsee Pannu’s Looop Lapeta may be India’s first film to get Coronavirus Insurance | तापसी पन्नू की लूप लपेटा को मिल सकता है कोविड-19 बीमा, प्रोड्यूसर्स कर रहे प्लानिंग

तापसी पन्नू की फिल्म को मिल सकता है कोविड-19 बीमा (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsलूप लपेटा जर्मन फिल्म रन लोला रन की हिन्दी रीमेक हैफिल्म में तापसी पन्नू, ताहिर राज भसीन लीड रोल में नजर आएंगेफिल्म की शूटिंग मुंबई और गोवा में अप्रैल और मई में होनी थी

कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है। इस बीच जहां शूटिंग से लेकर तमाम काम बंद हो गए तो वहीं ये महामारी काफी तेजी से लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रही है। इस बीच भारत में अनलॉक का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। ऐसे में शूटिंग भी शुरू हो गई है और कई सेलेब्स अपने-अपने काम पर भी लौट रहे हैं। 

 प्रोड्यूसर्स कर रहे बातचीत

हालांकि, अब ये खबर सामने आ रही है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की आगामी फिल्म 'लूप लपेटा' (Looop Lapeta) कोविड-19 (COVID-19) बीमा द्वारा कवर की जाने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म हो सकती है। मिड-डे के अनुसार, फिल्म के प्रोड्यूसर अतुल कसबेकर और तनुज गर्ग अपने आने वाले सभी प्रोजेक्ट्स के लिए कोविड-19 बीमा लेने के सिलसिले में कानूनी विशेषज्ञ से बातचीत कर रहे हैं।

मिल सकता है कोविड-19 बीमा

अगर इसमें अतुल और तनुज को कामयाबी मिलती है तो 'लूप लपेटा' कोविड-19 बीमा कवर होने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म हो सकती है। वहीं, इस मामले में अतुल का कहना है, 'हम कानूनी विशेषज्ञ आनंद देसाई के साथ बातचीत कर रहे हैं। कोरोना वायरस से पहले अभिनेता की बीमारी, प्राकृतिक आपदा जैसी अप्रत्याशित घटनाओं के लिए किया जाता था। अब कोविड-19 एक नई बीमारी है, इसलिए हम ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि इसमें क्या किया जा सकता है।'

रुकी गई थी शूटिंग

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

अतुल ने आगे कहा, 'उदाहरण के लिए अगर शूटिंग के दौरान कोई भी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो पूरे क्रू को क्वारंटीन किया जा सकता है। इस स्थिति में फिल्म निर्माता का नुकसान बीमा से कवर हो जाएगा जो उस समय होगा।' मालूम हो, ये फिल्म साल 1998 में बनी जर्मन हिट फिल्म 'रन लोला रन' का रीमेक है, जिसमें तापसी पन्नू के अलावा ताहिर राज भसीन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 'लूप लपेटा' की 70 फीसदी शूटिंग बाहर और कुछ सीन मुंबई व गोवा में शूट किए जाने थे। मगर कोरोना वायरस की वजह से अप्रैल और मई में शूटिंग को रोकना पड़ा।

English summary :
It is now reported that Bollywood actress Taapsee Pannu's upcoming film 'Looop Lapeta' may be the first Bollywood film to be covered by Kovid-19 (COVID-19) Insurance


Web Title: Taapsee Pannu’s Looop Lapeta may be India’s first film to get Coronavirus Insurance

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे