T-Series का ऑफिस हुआ सील, बिल्डिंग में रहने वाला केयरटेकर निकला कोरोना पॉजिटिव

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 11, 2020 08:37 AM2020-05-11T08:37:52+5:302020-05-11T08:37:52+5:30

Bhushan Kumar T-Series Mumbai Office Sealed: टी-सीरीज ऑफिस के ग्राउंड स्टॉफ में रहने वाले एक शख्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसी के बाद बीएमसी ने पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया है...

t series bhushan kumar divya kumar khosla mumbai office sealed | T-Series का ऑफिस हुआ सील, बिल्डिंग में रहने वाला केयरटेकर निकला कोरोना पॉजिटिव

टी-सीरीज का मुंबई ऑफिस सील (इंस्टाग्राम फोटो)

Highlightsटी-सीरीज के मुंबई कार्यालय को बीएमसी द्वारा सील कर दिया गया है।कंपनी की देखभाल करने वाले एक कर्मचारी को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है।

कोरोना वायरस को कहर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में इस पर रोक लग सके इसलिए सरकार ने लॉकडाउन लगा रखा है। इस लॉकडाउन के कारण हर कोई इन दिनों घरों में कैद है। लेकिनटी-सीरीज (T Series) के ऑफिस में एक सिक्योरिटी गार्ड कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसके बाद से उस इलाके को रेड जोन (Contaminated Zone) घोषित कर टी-सीरीज का ऑफिस सील कर दिया गया है। 

दरअसल टी-सीरीज के मुंबई कार्यालय को बीएमसी के सील कर दिया है। टाइम्स की खबर के अनुसार  इसकी देखभाल करने वाले कर्मचारियों में से एक सदस्य को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। इसी के बाद अंधेरी स्थित प्रोड्यूसर भूषण कुमार की कंपनी का ऑफिस सील कर दिया गया। 

वहीं 24 मार्च को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा की थी तो इसके पहले ही अंधेरी वेस्ट में इसका कार्यालय बंद कर दिया गया था। लेकिन ऑफिस में काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड, लॉकडाउन की वजह से गांव नहीं जा पाए थे। इसके लिए उनकी ऑफिस में ही रहने की व्यवस्था की गई है।

वहीं, अब  सुरक्षा गार्ड और अन्य केयरटेकर सहित दस से कम लोग इमारत में रह रहे थे। अब ग्राउंड स्टॉफ में रहने वाले एक शख्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है इसी के बाद बीएमसी ने कार्रवाई करते हुए पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया है। 

वहीं-टीसीरीज के प्रवक्ता का कहना है कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है और पूरी इमारत को सील कर दिया गया है। कुछ और लोगों के भी परीक्षण किए गए हैं लेकिन उनकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। ये वो लोग हैं जो अपने घरों को वापस नहीं जा पाए थे। इस कारण से बिल्डिग में रह रहे थे।प्रवक्ता ने ये भी बताया कि कर्मचारियों को नियमित रूप से किराने का सामान और अन्य आवश्यक सामान मुहैया कराया जाता है। 

Web Title: t series bhushan kumar divya kumar khosla mumbai office sealed

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे