स्वरा भास्कर ने फिल्ममेकर को दी चेतावनी- मुझसे बात करने की कोशिश बंद करो...जानिए पूरा मामला

By अनिल शर्मा | Published: October 21, 2021 11:20 AM2021-10-21T11:20:45+5:302021-10-21T11:26:25+5:30

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने आर्यन खान को जमानत नहीं मिलने को लेकर ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी। और लिखा कि 'कानून के शासन को बनाए रखने का आरोप लगाने वालों द्वारा कानून का आश्चर्यजनक त्याग!'

swara bhaskar warns filmmaker vivek ranjan agnihotri stop trying to talk over aryan khan case | स्वरा भास्कर ने फिल्ममेकर को दी चेतावनी- मुझसे बात करने की कोशिश बंद करो...जानिए पूरा मामला

स्वरा भास्कर ने फिल्ममेकर को दी चेतावनी- मुझसे बात करने की कोशिश बंद करो...जानिए पूरा मामला

Highlightsआर्यन को जमानत नहीं मिलने पर स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर अपनी राय रखी जिसे फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने नौटंकी बतायाविवेकअग्निहोत्री ने ट्वीट में स्वरा भास्कर को अर्बन नक्सली संबोधित किया जिसपर अभिनेत्री भड़क गईं

मुंबईः अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बुधवार मुंबई की एक विशेष अदालत ने जमानत देने से इनकार कर दिया और कहा कि मामले के सभी आरोपियों ने एक-दूसरे के साथ साजिश रची और वे सभी एक कड़ी से जुड़े हुए हैं। अदालत का कहना था कि आर्यन खान अन्य ड्रग डीलरों के संपर्क में था जो एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क का हिस्सा प्रतीत होते हैं और एनसीबी जांच करने की कोशिश कर रही है।

आर्यन खान, जिन्हें मुंबई अपतटीय क्षेत्र में एक क्रूज पोत से मादक पदार्थ बरामद होने के संबंध में गिरफ्तार किया गया था, को जमानत नहीं मिलने पर सोशल मीडिया पर किसी ने खुशी जाहिर की तो किसी ने एक 23 वर्षीय लड़के के साथ अन्याय की बात कही। बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी इसको लेकर ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी। और लिखा कि 'कानून के शासन को बनाए रखने का आरोप लगाने वालों द्वारा कानून का आश्चर्यजनक त्याग!'

स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री बिफर गए और अभिनेत्री को अर्बन नक्सली संबोधित करते हुए कहा कि जब कानून इनके पक्ष में नहीं होता है तो ये अपना रील चरित्र दिखाने लगते हैं। नहीं तो कहते हैं कि बाबा साहब का संविधान मेरा पवित्र ग्रंथ है। विवेेक अग्निहोत्री ने ट्वीट में लिखा- जब कानून उनके पक्ष में नहीं होता है तो अर्बन नक्सली अपना रील चरित्र दिखाते हैं। नहीं तो मैं देश के कानून में विश्वास करता हूँ…. बाबा साहब का संविधान मेरा पवित्र ग्रंथ है। वो भी नौटंकी है। यह भी नौटंकी है। 

विवेक अग्निहोत्री के इस जवाब पर स्वरा भास्कर खासे नाराज हुईं और उन्होंने फिल्ममेकर को उनसे दूर रहने की चेतावनी दे दी। स्वरा भास्कर ने साफतौर परविवेक अग्निहोत्री के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा-  विवेक मुझसे बात करने की कोशिश करना बंद करो। यह अब थोड़ा दयनीय हो रहा है।

स्वरा भास्कर के न्याय पर सवालिया निशान लगाने को लेकर विवेक ने लिखा, कोर्ट ने आर्यन खान को जमानत नहीं दी, मैं इसका सम्मान करता हूं। कल अगर वे जमानत देते हैं, तो मैं उसका सम्मान करूंगा। मेरे पास तर्क हैं लेकिन मैं अपने तर्कों को देश के कानून से ऊपर नहीं रखता। जिस दिन मुझे लगेगा कि ये कानून ठीक नहीं हैं, मैं वहां शिफ्ट हो जाऊंगा जहां कानून मेरे लिए उपयुक्त हैं। लेकिन मैं कभी पाखंडी नहीं बनूंगा।

 

Web Title: swara bhaskar warns filmmaker vivek ranjan agnihotri stop trying to talk over aryan khan case

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे