'स्वरा कंट्रोवर्शियल है' इस इमेज ने मेरा ज्यादा नुकसान किया, बोलीं स्वरा भास्कर- बॉयकॉट करनेवालों पर केस होना चाहिए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 19, 2022 12:07 PM2022-09-19T12:07:28+5:302022-09-19T12:09:39+5:30

सपोर्टिंग पार्ट कर करके मैंने अपना अस्तित्व बनाया। मुझे निल बटे सन्नाटा, अनारकली ऑफ आरा, वीरे द वेडिंग जैसों में लीड रोल मिलने लगे। उसी जर्नी में एक खास किस्म की राजनीति आ गई। मैं मुखर हूं। उसी तरीके से बोलती हूं तो मीडिया में एक खास तरीके से दिखाया जाता है।

Swara Bhaskar say Swara is controversial image did me more harm my career | 'स्वरा कंट्रोवर्शियल है' इस इमेज ने मेरा ज्यादा नुकसान किया, बोलीं स्वरा भास्कर- बॉयकॉट करनेवालों पर केस होना चाहिए

'स्वरा कंट्रोवर्शियल है' इस इमेज ने मेरा ज्यादा नुकसान किया, बोलीं स्वरा भास्कर- बॉयकॉट करनेवालों पर केस होना चाहिए

Highlightsस्वरा भास्कर ने कहा, मुझे किसी बड़े हीरो के साथ लॉन्च नहीं मिला। स्वरा ने ट्रोल से उलझने के सवाल पर कहा कि मैं ट्रोल से उलझती नहीं हूं और ना ही डरती हूं।

मुंबईः बॉलीवुड को लेकर चल रहे बॉयकॉट कल्चर पर बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कहा कि जिस तरह का ये बॉलीवुड पर आरोप लगा रहे हैं, ये बकवास है, ये झूठ है, बदनाम कर रहे हैं। स्वरा ने कहा कि इनपर केस होना चाहिए।

बीबीसी हिंदी से बातचीत में स्वरा ने कहा कि हमारा पूरा समाज आज ध्रुवीकरण की वजह से विभाजित है। जिस किस्म का जनता के बीच वार्तालाप है उससे साफ पता चल रहा है। ऐसा ध्रुवीकरण समाज में पहले कभी नहीं देखा। बॉलीवुड भी इसी समाज का हिस्सा है। स्वरा ने कहा, जो देश में हो रहा है, बॉलीवुड इससे अलग कैसे रह सकता है। इसी उद्योग में काम करते हैं और इसी समाज का हिस्सा हैं। 

स्वरा ने कहा कि बॉलीवुड हमेशा धर्मनिरपेक्ष रहा है। अब धर्म के नाम पर नफरत की राजनीति चल रही है। जो वर्चस्व में है उसी चीज को लेकर टारगेट किया जा रहा है। खुद के ट्रोल होने के सवाल पर स्वरा ने कहा,  मुझे इसलिए टारगेट किया जाता है कि मैं 8 साल से इस राजनीति के खिलाफ चीख चीखकर आवाज उठाती रहती हूं।

स्वरा ने कहा कि वह बाहरी हैं और उनकी एक जर्नी रही है। बकौल स्वरा- किसी बड़े हीरो के साथ लॉन्च नहीं मिला। सपोर्टिंग पार्ट कर करके मैंने अपना अस्तित्व बनाया। मुझे निल बटे सन्नाटा, अनारकली ऑफ आरा, वीरे द वेडिंग जैसों में लीड रोल मिलने लगे। उसी जर्नी में एक खास किस्म की राजनीति आ गई। मैं मुखर हूं। उसी तरीके से बोलती हूं तो मीडिया में एक खास तरीके से दिखाया जाता है। सोशल मीडिया पर जिस तरह के नफरती चिंटू फैले हुए हैं। जिनका झूठ का व्यापार है, वो भी इसमें आ गए।

मैं महसूस करती हूं कि स्वरा कंट्रोवर्शियल है, ये करके जो इमेज बन गई है इससे मेरे करियर को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। इसमें कोई संदेह ही नहीं है। स्वरा ने ट्रोल से उलझने के सवाल पर कहा कि मैं ट्रोल से उलझती नहीं हूं और ना ही डरती हूं। मैं चुप नहीं रह सकती। मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता।

Web Title: Swara Bhaskar say Swara is controversial image did me more harm my career

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे