6-7 ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बावजूद पर्याप्त काम नहीं मिल रहा है, स्वरा भास्कर का छलका दर्द- जो मौके मिले, उससे कहीं बेहतर ऐक्टर हूं

By अनिल शर्मा | Published: December 6, 2022 11:32 AM2022-12-06T11:32:29+5:302022-12-06T11:44:04+5:30

स्वरा सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अक्सर अपनी राय सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं। पिछले दिनों वह राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा में शामिल हुई थीं जिसके बाद वह एक बार फिर चर्चा में बनी हुई हैं। 

Swara Bhaskar Not getting enough work despite giving 6-7 blockbuster films I am a better actor than chances I get | 6-7 ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बावजूद पर्याप्त काम नहीं मिल रहा है, स्वरा भास्कर का छलका दर्द- जो मौके मिले, उससे कहीं बेहतर ऐक्टर हूं

6-7 ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बावजूद पर्याप्त काम नहीं मिल रहा है, स्वरा भास्कर का छलका दर्द- जो मौके मिले, उससे कहीं बेहतर ऐक्टर हूं

Highlightsराजनीतिक मुद्दों पर अपनी टिप्पणियों को लेकर स्वरा को अक्सर ट्रोल होती हैं।अभिनेत्री ने कहा कि जो लोग सत्ता पर सवाल उठाते हैं उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जाती है।

मुंबईः अपनी बेबाकी के लिए मशहूर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कहा है कि मुझे जितना काम मिलना चाहिए, उतना काम नहीं मिला। उन्होंने यह भी कहा कि जो मौके मुझे मिले हैं, उससे कहीं मैं बेहतर ऐक्टर हूं।

गौरतलब है कि स्वरा सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अक्सर अपनी राय सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं। पिछले दिनों वह राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा में शामिल हुई थीं जिसके बाद वह एक बार फिर चर्चा में बनी हुई हैं। 

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए साक्षात्कार में स्वरा ने कहा, उनके करियर का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा रहा है, वो 6-7 ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रही हैं, वेब सीरीज में भी वह लीड रही थीं। स्वरा ने कहा, ऐसा लगना नहीं चाहिए लेकिन ये सच है कि जितना काम उन्हें मिलना चाहिए उतना नहीं मिल रहा है।

राजनीतिक मुद्दों पर अपनी टिप्पणियों को लेकर स्वरा को अक्सर ट्रोल किया जाता है। अभिनेत्री ने कहा कि जो लोग सत्ता पर सवाल उठाते हैं उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जाती है। जो डर हमारे देश को जकड़े हुए हैं, उसका सबसे अधिक असर बॉलीवुड में साफ दिखाई देता है।

स्वरा आखिरी बार फिल्म जहां चार यार में दिखी थीं। फिल्म में स्वरा के अलावा मेहर विज, पूजा चोपड़ा और शिखा तलसानिया हैं। अभिनेत्री की अगली फिल्म मिमांस और मिसेज फलानी है। 

Web Title: Swara Bhaskar Not getting enough work despite giving 6-7 blockbuster films I am a better actor than chances I get

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे