फिर शादी करने जा रही हैं स्वरा भास्कर, जानिए कहां और कब होंगे शादी से जुड़े समारोह

By शिवेंद्र राय | Updated: March 10, 2023 18:28 IST2023-03-10T18:26:50+5:302023-03-10T18:28:41+5:30

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्वरा और फहाद कर्नाटक में 13 मार्च को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इससे पहले हल्दी और मेंहदी के साथ प्री-वेडिंग फंक्शन 12 मार्च से शुरू होंगे। 15 मार्च को एक कव्वाली समारोह किया जाएगा ,जिसमें उनके करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल होंगे। स्वरा और फहाद अपनी शादी का रिसेप्शन 16 मार्च को देंगे।

Swara Bhaskar is going to get married again, know where and when the wedding ceremony will be held | फिर शादी करने जा रही हैं स्वरा भास्कर, जानिए कहां और कब होंगे शादी से जुड़े समारोह

स्वरा और फहाद अपनी शादी का रिसेप्शन 16 मार्च को देंगे

Highlightsसामने आई स्वरा-फहाद की शादी की तारीखेंस्वरा और फहाद कर्नाटक में 13 मार्च को शादी के बंधन में बंध जाएंगेस्वरा और फहाद अपनी शादी का रिसेप्शन 16 मार्च को देंगे

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से 16 फरवरी को कोर्ट में शादी रचाने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर अब पारंपरिक रूप से शादी रचाने जा रही हैं। लोगों में काफी दिन से स्वरा और फहाद की शादी की तारीखों को लेकर उत्सुकता थी। अब इस पर से पर्दा हट गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्वरा और फहाद  कर्नाटक में 13 मार्च को शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

इससे पहले हल्दी और मेंहदी के साथ प्री-वेडिंग फंक्शन 12 मार्च से शुरू होंगे। 15 मार्च को एक कव्वाली समारोह किया जाएगा ,जिसमें उनके करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल होंगे। स्वरा और फहाद अपनी शादी का रिसेप्शन 16 मार्च को देंगे। रिसेप्शन में कई बड़ी बॉलीवुड हस्तियों के पहुंचने की उम्मीद है।

बता दें कि कुछ दिन पहले स्वरा और फहाद की शादी का निमंत्रण पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। दरअसल ये कार्ड कई मायनों में खास था।  दरअसल स्वरा भास्कर और फहद अहमद की पारंपरिक शादी के निमंत्रण कार्ड पर 2020 में दिल्ली में सीएए के विरोध के दौरान हुई घटनाओं का प्रभाव देखा जा सकता है। कार्ड पर कुछ तस्वीरें बनी हैं जिन पर लिखा है  'कागज नहीं दिखाएंगें', इसके अलावा निमंत्रण कार्ड पर मुंबई का मरीन ड्राइव, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का पोस्टर और स्वारा की प्यारी बिल्ली गालिब को दिखाया गया है।

दरअसल स्वरा और  राजनीतिक कार्यकर्ता फहद अहमद की मुलाकात 2020 में दिल्ली में सीएए के विरोध के दौरान ही हुई थी। यहीं उनकी दोस्ती हुई और फिर प्यार। कुछ साल एक दूसरे के साथ समय बिताने के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया।

स्वरा और फहद अहमद की शादी की शादी के निमंत्रण कार्ड को डिजाइन करने की जिम्मेदारी डिजाइनर प्रतीक कुमार के पास थी। प्रतीक ने ही कार्ड की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की थी। इसके बारे में बताते हुए ग्राफिक डिजाइनर प्रतीक कुमार ने लिखा था कि स्वरा और फहद अहमद की शादी के निमंत्रण पर काम करने का अवसर मिला। स्वरा और फहद नागरिकता विरोधी प्रदर्शन के दौरान कैसे मिले और एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए, मुंबई और मरीन ड्राइव की उनकी यादें, फिल्मों के लिए उनका स्थायी प्यार और निश्चित रूप से, उनकी खूबसूरत बिल्ली गालिब। दोनों ऐसा ही निमंत्रण पत्र चाहते थे।

Web Title: Swara Bhaskar is going to get married again, know where and when the wedding ceremony will be held

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे