मिस इंडिया जीतने के लिए सुष्मिता सेन के पास नहीं थे गाउन खरीदने के पैसे, दिल्ली के सरोजिनी नगर से खरीदा था ड्रेस के लिए कपड़ा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: April 16, 2020 12:46 PM2020-04-16T12:46:01+5:302020-04-16T12:46:01+5:30

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने खुद बताया था कि उन्होंने अपनी मां के साथ मिलकर मिस इंडिया फिनाले की ड्रेस (Miss India Finale Dress) कैसे तैयार की थी

Sushmita Sen Reveals Her Miss India Gown Was Sewn By A Sarojini Nagar Tailor; Gloves Made By Cutting Socks- Make In India ROCKS | मिस इंडिया जीतने के लिए सुष्मिता सेन के पास नहीं थे गाउन खरीदने के पैसे, दिल्ली के सरोजिनी नगर से खरीदा था ड्रेस के लिए कपड़ा

मिस इंडिया जीतने के लिए सुष्मिता सेन के पास नहीं थे गाउन खरीदने के पैसे, दिल्ली के सरोजिनी नगर से खरीदा था ड्रेस के लिए कपड़ा

Highlights सुष्मिता ने आज को मुकाम पाया है उसको पाने के लिए बहुत संघर्ष किया है सुष्मिता सेन की एक कहानी वायरल हो रही है, जो फैंस को चौंका रही है

बॉलीवुड की चमक-धमक की दुनिया पाने के लिए सितारों को काफी मसकत करनी पड़ती है। संघर्ष की एक मिसाल एक्ट्रेस सुष्मिता सेन हैं।  सुष्मिता ने आज को मुकाम पाया है उसको पाने के लिए बहुत संघर्ष किया है। इन दिनों सुष्मिता सेन की एक कहानी वायरल हो रही है, जो फैंस को चौंका रही है। ये कहानी तब की है जब सुष्मिता को मिस इंडिया प्रतियोगिता (Miss India) के लिए सिलेक्ट कर लिया गया था लेकिन उनके पास गाउन बनवाने के लिए पैसे नहीं थे।

स्पॉटबॉय की खबर के अनुसार सुष्मिता ने ये शोहरत काफी मुश्किल से पाई है। एक्ट्रेल एक मिडिल क्लास परिवार से आती हैं। खबर के अनुसार सुष्मिता ने बताया है कि वह कॉप्टीशन के लिए स्लैक्ट हो गई थीं तो अच्छे कपड़ों के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। ब्यूटी पीजेंट के लिए दो गाउन होने जरूरी थे और उनके पास मंहगे गाउन बनवाने के लिए बिल्कुल पैसे नहीं थे। तब उनकी मां ने मोजे और पर्दे के कपड़े से ड्रेस बनवाई थी।

दिल्ली के सरोजिनी मार्केट से ब्यूटी पीजेंट के लिए कपड़ा खरीदा था। एक्ट्रेस वहां से कपड़ा लाईं और घर के पास बैठने वाले ट्रेलर को देकर कहा था कि कंप्टीशन में पहनना है अच्छे से बनाना। उस वक्त उसने सुष्मिता की मदद से पर्दे के कपड़े से शानदार ड्रेस तैयार की थी।

सुष्मिता ने बताया कि ड्रेस के साथ के दस्ताने के लिए मोजे का प्रयोग किया था। मोजे को काटकर दस्ताने बनाए और उनको स्टाइलिश रूप दिया था। बाद में सुष्मिता ने ये कंप्टीशन जीता था।उस दिन को याद कर सुष्मिता आज भी बेहद इमोशनल हो जाती हैं और कहती हैं कि कुछ भी हासिल करने के लिए पैसे से ज्यादा जज्बे की जरूरत होती है।

Web Title: Sushmita Sen Reveals Her Miss India Gown Was Sewn By A Sarojini Nagar Tailor; Gloves Made By Cutting Socks- Make In India ROCKS

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे