सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस: ईडी ने रिया के खिलाफ मामला दर्ज किया, अभिनेत्री ने कहा ‘सत्यमेव जयते’

By भाषा | Published: August 1, 2020 12:05 AM2020-08-01T00:05:45+5:302020-08-01T00:06:03+5:30

बिहार पुलिस की प्राथमिकी में राजपूत के पिता ने रिया और उनके परिवार के सदस्यों पर अपने बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।

sushant singh rajput sucide case ed files case against riya chakraborty and souvik chakraborty | सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस: ईडी ने रिया के खिलाफ मामला दर्ज किया, अभिनेत्री ने कहा ‘सत्यमेव जयते’

सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

Highlightsसुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच की मांग दिन प्रतिदिन जोर पकड़ती जा रही है। केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि केवल केंद्रीय एजेंसी ही इस मामले में इंसाफ कर सकती है।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को अभिनेत्री और उनके परिवार के खिलाफ बिहार पुलिस की प्राथमिकी के आधार पर धनशोधन का एक मामला दर्ज कर लिया है। इस बीच 28 वर्षीय रिया ने उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा ‘सत्यमेव जयते’। उन्होंने अपने वकीलों के माध्यम से जारी वीडियो वक्तव्य में कहा कि उन्हें भगवान पर और कानून पर भरोसा है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य पुलिस मामले की जांच करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि लोगों को मुंबई पुलिस द्वारा इस हाई-प्रोफाइल मामले में की जा रही मुंबई पुलिस की जांच पर भरोसा करना चाहिए। मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने की मांगों के बीच राज्य सरकार बार-बार कह रही है कि मुंबई पुलिस जांच में सक्षम है। ठाकरे ने कहा, ‘‘राज्य पुलिस और मुंबई पुलिस कोविड-19 महामारी से लड़ रही हैं। वे कोविड योद्धा हैं और उन पर विश्वास नहीं करना उनका अपमान है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं राजपूत के प्रशंसकों से कहना चाहूंगा कि मुंबई पुलिस पर भरोसा करें और जो भी जानकारी उनके पास है पुलिस को दें।’’

अंकिता लोखंडे ने कहा, सुशांत अवसाद में नहीं थे

रिया और उनके परिजनों के खिलाफ पटना में दर्ज प्राथमिकी के संबंध में मुंबई में जांच कर रहे बिहार पुलिस के एक दल ने राजपूत की पूर्व प्रेमिका अंकिता लोखंडे का बयान दर्ज किया। बताया जा रहा है कि अंकिता ने इसमें कहा कि सुशांत अवसाद में नहीं थे। मुंबई पुलिस पहले से ही राजपूत की मौत की जांच कर रही है। 34 वर्षीय अभिनेता बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में 14 जून को फांसी के फंदे से झूलते मिले थे।

अधिकारियों ने बताया कि ईडी ने अपनी शिकायत में धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएएल) के तहत आपराधिक आरोप लगाने के लिए अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और कुछ अन्य के खिलाफ बिहार पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी का संज्ञान लिया है। अधिकारियों ने कहा कि बिहार पुलिस की प्राथमिकी में दर्ज आरोपियों के खिलाफ प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज की गई है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि रिया चक्रवर्ती और कुछ अन्य लोगों को मामले में जल्द पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। माना जा रहा है कि ईडी ने प्राथमिकी का अध्ययन करने और राजपूत की आय, बैंक खातों तथा कंपनियों के बारे में स्वतंत्र जानकारी जुटाने के बाद मामले को अपने हाथ में लिया।

ईडी करेगी सुशांत सिंह राजपूत के खातों की जांच

राजपूत के पिता कृष्ण कुमार सिंह (74) ने रिया चक्रवर्ती, उनके परिवार के सदस्यों और छह अन्य के खिलाफ उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर पुलिस में मंगलवार को शिकायत दर्ज कराई थी। सिंह ने आरोप लगाया कि उभरती हुई फिल्म अभिनेत्री, रिया ने अपना करियर आगे बढ़ाने के लिए मई 2019 में उनके बेटे से दोस्ती कर ली थी। राजपूत के पिता ने अपनी शिकायत में मानसिक स्वास्थ्य देखभाल कानून के प्रावधानों को भी लागू करने की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस मामले में भी जांच चाहते हैं कि राजपूत के एक बैंक खाते में जमा 15 करोड़ रुपये कहां गये। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि रिया की मदद उनके माता-पिता समेत परिवार के सदस्यों ने की थी। ईडी राजपूत के पैसों एवं खातों की कथित हेराफेरी के आरोपों की जांच करेगी।

रिया चक्रवर्ती ने कहा, भगवान और कानून पर भरोसा

अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी इस बात की जांच करेगी कि क्या किसी ने राजपूत की आय का उपयोग धनशोधन और अवैध संपत्ति बनाने के लिए किया। रिया चक्रवर्ती ने वीडियो के जरिये जारी बयान में कहा, ‘‘मुझे भगवान पर और कानून पर पूरा भरोसा है। मुझे विश्वास है कि मुझे न्याय मिलेगा। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर मेरे बारे में तमाम खराब बातें कही जा रही हैं। मैं अपने वकीलों की सलाह पर उन पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाह रही क्योंकि मामला अदालत में है। सत्यमेव जयते। सच सामने आएगा।’’ उन्होंने 16 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मामले में सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी। इस मामले में महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय में एक कैविएट दाखिल की है और अनुरोध किया है कि इस याचिका पर कोई भी आदेश देने से पहले उसका पक्ष भी सुना जाये। महाराष्ट्र सरकार के वकील सचिन पाटिल ने कहा, ‘‘हमने भी उच्चतम न्यायालय में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की स्थानांतरण याचिका में कैविएट दाखिल की है।’’

मुकुल रोहतगी लड़ेंगे बिहार पुलिस का केस

बिहार सरकार और सुशांत सिंह राजपूत के पिता द्वारा न्यायालय में कैविएट दाखिल किये जाने के बाद महाराष्ट्र सरकार के इस कदम का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि रिया चक्रवती की स्थानांतरण याचिका पर उसका पक्ष सुने बगैर कोई भी आदेश नहीं दिया जाये। बिहार सरकार ने शुक्रवार को कहा कि वह उच्चतम न्यायालय में दायर की गई अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की उस याचिका का विरोध करेगी, जिसमें अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने और जांच शुरू करने के संबंध में पटना पुलिस के अधिकार क्षेत्र को चुनौती दी गई है।

महाधिवक्ता ललित किशोर ने कहा कि शीर्ष अदालत में मुकुल रोहतगी राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। किशोर ने कहा, ‘‘हालांकि हमने रिया चक्रवर्ती द्वारा दायर मामले में पक्षकार के रूप में शामिल किए जाने का अनुरोध नहीं किया है, लेकिन हम उनकी याचिका का विरोध करेंगे, क्योंकि इसमें बिहार राज्य के अधिकार क्षेत्र को चुनौती दी गई है।’’

Web Title: sushant singh rajput sucide case ed files case against riya chakraborty and souvik chakraborty

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे